Bageshwar Dham Kahan Per Hai (बागेश्वर धाम कहां पर है)

Bageshwar Dham Kahan Per Hai (बागेश्वर धाम कहां पर है, बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं)-

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में पड़ता है और यहां हर साल दूर-दूर से लोग अर्जी लगाने के लिए आते हैं. इस धाम जाने के लिए आप बस टेक्स या ट्रेन ले सकते हैं. यहां का छतरपुर रेलवे स्टेशन अथवा खजुराहो रेलवे स्टेशन पास पड़ता है. इसके अलावा आप हवाई यात्रा  से भी यहां पहुंच सकते हैं.

बागेश्वर धाम क्यों प्रसिद्ध है?

आजकल बागेश्वर धाम का खबरों में आ रहा है. ऐसे में कई लोगों के दिलों में ये सवाल आ रहा है कि आखिर बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) इतना प्रसिद्ध क्यों हैं? दरअसल बागेश्वर धाम में बाबा का दरबार लगता है. लोगों का माना है कि बाबा उनकी पेरशानियों का हल निकल देते है. यहीं कारण हैं कि देश भर से कई लोग इस धाम में जाते हैं और बाबा से अपनी समस्या का हल पूछते हैं. 

बागेश्वर धाम अर्जी कैसे लगाएं (Bageshwar Dham Mein Aarzi Kaise Lagaye)

बागेश्वर धाम में आप जाकर बाबा के सामने अर्जी लगा सकते हैं. हालांकि अर्जी लगने में कई समय लग जाता है. ऐसे में कई लोग घर बैठकर भी अर्जी लगाते हैं.

धीरेंद्र शास्त्री कौन है?

बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री लोगों से मिलकर उनकी समस्या जान लेते हैं और उसका हल भी बात देते हैं. धीरेंद्र शास्त्री की आय़ु महज 26 साल की है. बागेश्वर धाम की खुद की एक बेवसाइट भी है. जिसमें लोगों को दरबार लगने से जुड़ी और अर्जी कैसे लगाएं इससे जुड़ी हर जानकारी दी गई है, इसलिए जो लोग बागेश्वर धाम जाना जाते हैं, वो बागेश्वर धाम की वेबसाइट एक बार जरूर देख लें. उनको काफी जानकारी इससे मिल जाएगी.

याद रहे कि Bageshwar Dham में दरबार शनिवार और मंगलवार को मुख्य तौर पर लगता है.

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक