सीबीएसई 12वीं के नतीजे हुए घोषित, ऐसे करें चेक

सीबीएसई 12वीं के नतीजे हुए घोषित, ऐसे करें चेक (CBSE Class 12 results declared)-

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) ने 12वीं कक्षा के बोर्ड एग्जाम के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जिन छात्राओं ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा दी है जो तुरंत सीबीएसई की वेबसाइट पर जाकर नतीजे चेक कर लें. सीबीएसई के अनुसार छात्र आधिकारिक वेबसाइट और फोन के जरिए अपना रिज्लट देख सकते हैं. सीबीएसई 12वीं के नतीजे कैसे चेक करें आइए जानते हैं.

ऐसा करें सीबीएसई 12वीं के नतीजे चेक

सीबीएसई कक्षा 12वीं के परिणाम आधिकारिक वेबसाइटों जाकर चेक कर सकते हैं.

-cbseresults.nic.in,

results.cbse.nic.in,

cbse.nic.in, और cbse.gov.in में नतीजे जारी कर दिए गए हैं.

इसके अलावा डिजिलॉकर और उमंग जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी जाकर नतीजे आप चेक कर सकते हैं.

92.71 प्रतिशत विद्यार्थी हुए पास

इस साल 87.33 प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षा को पास किया है.जबकि पिछले साल 92.71 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे. यानी पिछले साल के मुकाबले इस साल 5.38 प्रतिशत कम है

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं की परीक्षा में इस वर्ष लगभग 16.9 लाख बैठे थे. ये परीक्षा 15 फरवरी से 5 अप्रैल, 2023 तक हुई थी. परीक्षा के बाद से ही छात्र नतीजों का इंतजार कर रहे थे. जो कि आप खत्म हो गया है. सीबीएसई कक्षा 12वीं के परिणाम जारी होते हैं हर कोई अपना नतीजा चेक करने में लग गया है.

सीबीएसई कक्षा 12वीं के परिणाम जारी होने के बाद अब जल्द ही सीबीएसई कक्षा 10वीं के परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे. इस साल परीक्षा के लिए कुल 38,83,710 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. जिसमें 10वीं में 21,86,940 और 12वीं में 16,96,770 थे.

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक