Happy Chhath Puja 2019 images: छठ पूजा की शुभकामनाएँ

Happy Chhath Puja 2019 images: छठ पूजा की शुभकामनाएँ :  इस साल के छठ का पर्व आरंभ हो चुका है और इस पर्व को बिहार और अन्य राज्यों में मनाया जा रहा है. ये पर्व सूर्य भगवान से जुड़ा हुआ है और इस पर्व में सूर्य की उपासना की जाती है. ऐसा माना जाता है कि अगर छठ के पर्व के दौरान सच्चे दिल से भगवान सूर्य की पूजा की जाए तो वो प्रसन्न होकर अपनी कृपा परिवार पर बनाए रखते हैं.

Happy Chhath Puja 2019 images: छठ पूजा की शुभकामनाएँ- 1

chhath puja wishes in hindi

chhath puja wishes in hindiछठ पूजा से जुड़ी जानकारी (Chhath puja)

कब से होगा शुरू पर्व 2 नवंबर 2019 से
समापन का दिन 14 नवंबर 2018
समापन का समय 04:21 मिनट
किन जगहों पर मनाया जाता है सूर्यो भगवान से जुड़ा ये पर्व पूर्वी भारत के बिहार, झारखण्ड, उत्तर प्रदेश राज्य में खूब मनाया जाता है. भारत के अलावा इस पर्व को नेपाल में भी मनाया जाता है.
क्या किया जाता है इस दिन सूर्यो भगवान की पूजा

 

Happy Chhath Puja 2019 images: छठ पूजा की शुभकामनाएँ- 2

chhath puja 2019 wishes in hindi
chhath puja 2019 wishes in hindi

छठ पूजा की पूजा विधि-

छठ के पहले दिन नहाय खाय किया जाता है और ये कार्तिक शुक्ल चतुर्थी को आरंभ होता है. इस दिन जो लोग व्रत रखते हैं वो नहाने के बाद नए कपड़े पहनते हैं. वहीं इस पर्व के दूसरा दिन कार्तिक शुक्ल पंचमी को होता है जिसके खरना बोला जाता है. इस दिन व्रत रखा जाता है और शाम के बाद खाना खाया जाता है. तीसरे दिन को षष्ठी बोलते हैं और इस अवसर पर छठ पूजा का प्रसाद बनाने का रिवाज है. जबकि आखिरी दिन यानी सप्तमी के दिन सूर्योदय के समय पूजा की जाती है और फिर प्रसाद लोगों में बांटा जाता है.

Happy Chhath Puja 2019 images: छठ पूजा की शुभकामनाएँ- 3

chhath puja wishes in english
chhath puja wishes in english

क्यों मनाया जाता है छठ का पर्व

छठ से जुड़ी एक कथा के अनुसार इस दिन भगवान राम जी ने अपनी पत्नी के संग भगवान सूर्य देव की पूजा की थी और भगवान का आशीर्वाद हासिल किया था जिसके बाद इस इस पर्व को भारत में मनाया जाने लगा. वहीं एक अन्य कथा के अनुसार जब पांडवों से उनका राज्य छीन लिया गया था, तब उनकी पत्नी ने छठ के व्रत रखा था और इस व्रत को रखने से पांडवों को फिर से अपना राज्य मिल गया है.

Happy Chhath Puja 2019 images: छठ पूजा की शुभकामनाएँ- 4

chhath puja 2019 wishes in hindi
chhath puja 2019 wishes in hindi

Happy Chhath Puja 2019 images: छठ पूजा की शुभकामनाएँ- 5

chhath puja 2019 wishes, छठ पूजा की शुभकामनाएं
chhath puja 2019 wishes, छठ पूजा की शुभकामनाएं

Happy Chhath Puja 2019 images: छठ पूजा की शुभकामनाएँ- 6

chhath puja 2019 wishes, छठ पूजा की शुभकामनाएं
chhath puja 2019 wishes, छठ पूजा की शुभकामनाएं

Happy Chhath Puja 2019 images: छठ पूजा की शुभकामनाएँ- 7

chhath puja wishes
chhath puja wishes

Happy Chhath Puja 2019 images: छठ पूजा की शुभकामनाएँ- 8

chhath puja 2019 wishes
Happy Chhath Puja 2019 images: छठ पूजा की शुभकामनाएँ- 
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक