CUET UG Result 2023: सीयूईटी यूजी का रिजल्ट हुआ जारी, यहां करें चेक

CUET UG Result 2023: सीयूईटी यूजी का रिजल्ट आज जारी कर दिया है. CUET UG Result 2023 के अनुसार करीब 22 हजार अभ्यर्थियों को 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है. जिन अभ्यर्थियों ने सीयूईटी यूजी 2023 परीक्षा दी थी वो cuet.samarth.ac.in लिंक पर जाकर अपना नतीजा चेक कर सकते हैं. हालांकि अभी इस पेज पर लिंक को एक्टिव नहीं किया गया है.

सीयूईटी यूजी 2023 नतीजा कैसे चेक करें (How To Check CUET UG Result 2023 )

cuet.samarth.ac.in आपको सीयूईटी परिणाम का एक लिंक मिलेगा. इसपर क्लिक कर दें. उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में अपने परीक्षा आवेदन संख्या और जन्म तिथि भरने को कहा जाएगा. ये जानकारी भरने के बाद नतीजा आपके सामने आ जाएगा. वहीं जिन छात्रों को लगता है कि उनके कम अंक आए हैं वो उत्तर पुस्तिकाओं को चुनौती दे सकेंगे.

यूजीसी (UGC) ने ट्वीट करके ये परीक्षा पास करने वाले छआत्रों को बढ़ाई दी है. यूजीसी की ओर से ट्वीट करते हुए लिखा गया है कि सफलता पर सभी उम्मीदवारों को बधाई. यूजीसी उन्हें उच्च शिक्षा के अगले अध्याय के लिए शुभकामनाएं देता है.

CUET UG 2023: परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की गई थी

CUET UG 2023 परीक्षा इस साल कुल 13 भाषाओं में आयोजित की गई थी. जो कि असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, उड़िया, तमिल, तेलुगु और उर्दू थी. इस वर्ष 1499796 अभ्यर्थियों ने CUET UG 2023 परीक्षा में हिस्सा लिया था.

विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी)-यूजी के परिणाम घोषित होने के बाद अब दाखिल के प्रक्रिया हो जाएगी. ये दाखिले की प्रक्रिया 200 से अधिक विश्वविद्यालयों में होगी. जिन छात्रों ने ये परीक्षा पास की होगी वो स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले ले सकेंगे.

 

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक