Video: चक्रवात तूफान ‘फानी’ की चपेट में आकर उड़ गई क्रेन और बस देखें वीडियो

ओडिशा में आज आए चक्रवात तूफान ‘फानी’ (Cyclone Fani) ने इस राज्य में तबाही मचा दी है और इस तूफान की वजह से इस राज्य में काफी नुकसान हुआ है. आज सुबह 9 बजे आए इस तूफान से जुड़ी कई सारी वीडियो अब सामने आ रही हैं और इन वीडियों में ये साफ तौर पर देखा जा सकता है कि इस तूफान की इस राज्य में कितना कहर बरसाया है. जो वीडियो फानी तूफान से जुड़ी हुई सामने आई हैं वो सब रौंगटे खड़े कर सकते हैं.

सुबह आया था तूफान

चक्रवात ‘फानी’ (Cyclone Fani) नामक ये तूफान आद सुबह ओडिशा के समुद्री तटों पर पहुंचा था और धीरे धीरे ये तूफान इस राज्य के कई हिस्सों पर पहुंच गया. बताया दा रहा है कि फानी तूफान के तहत 245 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी और इस राज्य के पुरी शहर में इस तूफान ने काफी तबाही मताई है. फानी तूफान की चपेट में आकर  पेड़, झोपड़ी और कच्चे मकान सबकुछ तबाह हो गए हैं

 

इस तूफान का असर  आोडिया की राजधानी भुवनेश्वर में भी देखने को मिला और बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट में फानी चक्रवाती तूफान के बाद कई सारी उड़ानों को रूकना पड़ा. इस प्रचंड चक्रवाती तूफान के तहत हवा इतनी तेज चल रही थई कि एक क्रेन मशीन भी इस हवा के सामने टीक नहीं पाई.

वहीं इस तूफान से जुड़ी एक वीडियो सामने आई है जिसमें देखा जा सकता है कि इस तूफान के चलते एक घर की खिड़की पूरी तरह से उड़ गई और इस घर में तेज तूफान घुस गया और घर की चीजों को पूरी तरह से तबह कर दिया.

हालांकि ये वीडियो कितनी सच्ची हैं इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है…..

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक