ओडिशा में आज आए चक्रवात तूफान ‘फानी’ (Cyclone Fani) ने इस राज्य में तबाही मचा दी है और इस तूफान की वजह से इस राज्य में काफी नुकसान हुआ है. आज सुबह 9 बजे आए इस तूफान से जुड़ी कई सारी वीडियो अब सामने आ रही हैं और इन वीडियों में ये साफ तौर पर देखा जा सकता है कि इस तूफान की इस राज्य में कितना कहर बरसाया है. जो वीडियो फानी तूफान से जुड़ी हुई सामने आई हैं वो सब रौंगटे खड़े कर सकते हैं.
सुबह आया था तूफान
चक्रवात ‘फानी’ (Cyclone Fani) नामक ये तूफान आद सुबह ओडिशा के समुद्री तटों पर पहुंचा था और धीरे धीरे ये तूफान इस राज्य के कई हिस्सों पर पहुंच गया. बताया दा रहा है कि फानी तूफान के तहत 245 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी और इस राज्य के पुरी शहर में इस तूफान ने काफी तबाही मताई है. फानी तूफान की चपेट में आकर पेड़, झोपड़ी और कच्चे मकान सबकुछ तबाह हो गए हैं
#CycloneFani #Fani #FaniCyclone #FaniHelp #FaniUpdates #Cyclone #Puri #Bhubaneshwar #Cuttack #Odisha #OdishaIsReady4CycloneFani #OdishaPrepared4Fani pic.twitter.com/gfM55ws2hP
— saileashkumar (@saileash) May 3, 2019
इस तूफान का असर आोडिया की राजधानी भुवनेश्वर में भी देखने को मिला और बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट में फानी चक्रवाती तूफान के बाद कई सारी उड़ानों को रूकना पड़ा. इस प्रचंड चक्रवाती तूफान के तहत हवा इतनी तेज चल रही थई कि एक क्रेन मशीन भी इस हवा के सामने टीक नहीं पाई.
वहीं इस तूफान से जुड़ी एक वीडियो सामने आई है जिसमें देखा जा सकता है कि इस तूफान के चलते एक घर की खिड़की पूरी तरह से उड़ गई और इस घर में तेज तूफान घुस गया और घर की चीजों को पूरी तरह से तबह कर दिया.
#CycloneFani #Fani #FaniCyclone #FaniHelp #FaniUpdates #Cyclone #Puri #Bhubaneshwar #Cuttack #Odisha #OdishaIsReady4CycloneFani #OdishaPrepared4Fani pic.twitter.com/6v74lLU00g
— saileashkumar (@saileash) May 3, 2019
#CycloneFani #Fani #FaniCyclone #FaniHelp #FaniUpdates #Cyclone #Puri #Bhubaneshwar #Cuttack #Odisha #OdishaIsReady4CycloneFani #OdishaPrepared4Fani pic.twitter.com/K0jMDMALpi
— saileashkumar (@saileash) May 3, 2019
हालांकि ये वीडियो कितनी सच्ची हैं इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है…..