दिल्ली में जुलाई महीने में वायु गुणवत्ता रही अच्छी

Delhi News Today: राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा है. कल रात को दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश हुई थी. जिससे की सुबह के तापमान में थोड़ी सी कमी देखने को मिली. वहीं आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राजधानी में आज बादल छाए रहने का अनुमान भी जताया है. इस दौरान ठंडी हवा भी चलेगी.  बता दें कि कल दिल्ली का  न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

जुलाई महीने में वायु गुणवत्ता रही अच्छी

शहर में जुलाई में 384.6 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो पिछले 15 वर्षों में इस महीने में दूसरी सबसे अधिक बारिश है. जुलाई में हुई भारी बारिश ने दिल्ली को पिछले पांच वर्षों में इस महीने की सबसे अच्छी वायु गुणवत्ता प्रदान की है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार इस साल अब तक दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 2019 के बाद से इसी अवधि के लिए सबसे कम रहा है. राष्ट्रीय राजधानी में जुलाई के दौरान वायु गुणवत्ता अच्छी दर्ज की गई है. पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अनुसार जुलाई के सभी 31 दिन हवा की गुणवत्ता ‘अच्छे से मध्यम’ दर्ज की गई है.

वायु गुणवत्ता कब मानी जाती है अच्छी

शून्य और 50 के बीच  वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) को ‘अच्छा’ मानी जाती है.

51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’ होता है.

101 और 200 के बीच  ‘मध्यम’ होता है,

201 और 300 के बीच ‘खराब’, माना जाता है

301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ होता है

और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता.

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक