Somvar Vrat ke Niyam: सोमवार व्रत रखना बेहद ही फलदायक माना जाता है. इस दिन व्रत रखने से मन की कोई सी भी इच्छा को भोलेनाथ पूरा कर देते हैं. सोमवार व्रत के कुछ नियम होते हैं, जिनका पालन हर उस व्यक्ति को करना चाहिए जो ये व्रत रखता है. इसलिए अगर आप भी सोमवार व्रत रख रहे हैं, तो नीचे बताए गए सोमवार व्रत के नियमों (Somvar Vrat Niyam) को पालन जरूर करें.
सोमवार व्रत के नियम (Somvar Vrat Ke Niyam)-
- सोमवार व्रत के नियमों के अनुसार जो लोग ये व्रत रखते हैं, उन्हें सुबह जल्दी उठकर शिवलिंग की पूजा करना चाहिए.
- हो सके तो ब्रह्म मुहूर्त पर उठकर ही पूजा करें. इस वक्त पूजा करने से व्रत सफल हो जाता है.
- शिव की पूजा करते हुए उन्हें दूध और जल जरूर अर्पित करें.
- भोलनाथ को वो चीजें अर्पित न करें, जिनको चढाना वर्जित माना गया है.
- हो सके तो इस दिन सफेद रंग के वस्त्र धारण करें.
- कालें रंग के कपड़े पहनने से बचें.
- जो लोग ये व्रत रखते हैं, उन्हें शाम के समय ही भोजन खाना चाहिए. हालांकि फल और दूध का सेवन आप सुबह के समय कर सकते हैं.
- शाम को भोजन करने से पहले शिव की पूजा जरूर करें. उसके बाद ही अपना व्रत खोलें
- सोमवार व्रत के नियमों के अनुसार इस दिन भूलकर भी नमक का सेवन नहीं करना चाहिए.
- भोजन में केवल मीठी चीज का सेवन ही आप रोटी के साथ करें. जैसे सूजी का हल्वा और दूध से बनीं खीर.
- इस दिन अपने नाखून और बाल काटने से बचें.
- सोमवार व्रत की संख्या कम से कम 16 होनी चाहिए. वैसे आप 21 सोमवार के व्रत भी रख सकते हैं.
- इस दिन भूलकर भी किसी का अपमान न करें.
तो ये थे सोमवार व्रत के नियमों (Somvar Vrat Niyam kya hai) के बारे में जानकारी… अगर आप सच्चे मन से ये व्रत करेंगे तो भोलनाथ जरूर प्रसन्न होकर आप पर अपनी कृपा बना देंगे.