कबूतर का घर पर आना शुभ या अशुभ? (Ghar Ke Andar Kabutar Ka Aana)

Ghar Ke Andar Kabutar Ka Aana: कई बार घर में अचानक से कबूतर आ जाता है. ऐसे में मन में यही सवाल सबसे पहले आता है कि कबूतर का घर में आना शुभ होता है या अशुभ. घर की बालकनी या अन्य स्थान पर कबूतर का आना क्या दर्शता है? कबूतर का घर पर आना शुभ या अशुभ? इन सभी सवालों का जवाब आज हम आपको देने वाले हैं.

कबूतर का घर पर आना शुभ या अशुभ? (Ghar Ke Andar Kabutar Ka Aana)

शास्त्रों में कबूतर को बेहद ही शुभ माना गया है. इसलिए आपके घर में अगर कबूतर आ जाए तो खुश हो जाएं, ये कुछ अच्छा होने का संकेत है. हालांकि आप इस बात का ध्यान रखें कि कबूतर आपके घर में घोंसला न बनाएं. घर के अंदर, बालकिन या खिड़की पर कबूतर का घोंसला बनाना शुभ नहीं होता है.

घर में कबूतर का बोलना शुभ या अशुभ

कुछ लोगों के घर में कबूतर आकर आवाज निकालते हैं. जो कि शुभ संकेत होता है. इसलिए कबूतर अगर आपके घर में आकर आवाज निकाले तो आप डरे नहीं.

घर में कबूतर का अंडा देना

घर के अंदर अगर कबूतर अंडा दे तो ये शुभ नहीं माना जाता है. इसलिए कोशिश करें कि अंदर कबूतर अपना घोंसला न बनाएं और न ही अंडा दे. वहीं अगर आप किसी कार्य के लिए बाहर जा रहे हैं और आपको एकदम से कबूतर दिख जाए तो ये शुभ माना गया है. वहीं घर में कबूतर का अगर जोड़ा आए तो ये किसी की शादी होने का संकेत होता है.

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक