जीएसटी रेट लिस्ट 2022 (GST Rates Hike 2022)

जीएसटी रेट लिस्ट 2022 (GST Rates Hike 2022): आज से यानी 18 जुलाई, 2022 से कई सारी चीजें महंगी होने वाली हैं. क्योंकि गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST rates) में बदलाव किया गया है. जो कि आज से लागू हो गया है. गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST rates) 2022 में किए गए बदलाव के साथ ही डिब्बा या पैकेटबंद और लेबल युक्त सामान महंगा हो जाएगा. आइए देखते हैं कि जीएसटी रेट लिस्ट 2022 क्या है और कौन सी चीजें महंगी हुई हैं.

जीएसटी का फुल फॉर्म

जीएसटी का फुल फॉर्म -गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स  होता है. इस हिंदी में वस्तु एवं सेवा कर कहा जाता है.

जीएसटी क्या है?

वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी एक अप्रत्यक्ष कर है. जो कि वस्तुओं और सेवाओं पर वसूला जाता है. जीएसटी 3 भागों में बांटा है, जिनके नाम इस प्रकार हैं

  1.  CGST (केंद्रीय माल और सेवा कर).
  2. SGST (राज्य माल और सेवा कर) और UTGST (केंद्र शासित प्रदेश माल और सेवा कर).
  3. IGST (एकीकृत माल और सेवा कर) हैं.

इस टैक्स को पांच अलग-अलग स्लैब में बांटा गया है, जो कि 0%, 5%, 12%, 18% और 28%. 0% स्लैब में जो वस्तुएं रखी जाती हैं, उनपर कर नहीं लिया जाता है. वहीं 5% स्लैब में जो वस्तु रखी जाती है, उसमें 5 प्रतिशत कर देना होता है. यानी जिस स्लब के अंतर्गत जो वस्तुएं रखीं जाती हैं, उनपर उतना प्रतिशत कर वसूला जाता है.

आपको बता दें कि पेट्रोलियम उत्पादों, मादक पेय और बिजली पर जीएसटी के अंतर्गत नहीं आते हैं. दरअसल राज्य सरकारों द्वारा इनपर अलग से कर लगाया जाता है.

जीएसटी रेट लिस्ट 2022 (GST Rates Hike 2022)

पैक और लेबल खाद्य पदार्थ- 5 प्रतिशत जीएसटी लगेगा

  1. आटा
  2. पनीर
  3. लस्सी
  4. दही
  5. सूखा मखाना
  6. सूखा सोयाबीन
  7. मटर जैसे उत्पाद
  8. गेहूं और अन्य अनाज
  9. मुरमुरा (प्री-पैकेज्ड)
  10. लस्सी
  11. पनीर
  12. चूड़ा
  13. खोई
  14. चावल
  15. मांस
  16. मछली
  17. ₹5,000 . से अधिक किराए वाले अस्पताल के कमरों पर 5 प्रतिशत जीएसटी

12 प्रतिशत जीएसटी की लिस्ट

  1. एटलस समेत नक्शे तथा चार्ट
  2. नारियल पानी
  3. फुटवेयर का कच्चा माल
  4. सोलर वॉटर हीटर
  5. 1,000 रुपये प्रतिदिन से कम किराये वाले होटल कमरों पर 12 प्रतिशत
  6. जैव चिकित्सा अपशिष्ट उपचार सुविधाओं पर 12 प्रतिशत जीएसटी

18 प्रतिशत दर

  1. ‘प्रिंटिंग/ड्राइंग इंक’,
  2. धारदार चाकू,
  3. कागज काटने वाला चाकू
  4. एलईडी लैंप,
  5. ड्राइंग और मार्किंग करने वाले उत्पादों
  6. सड़क,
  7. पुल,
  8. रेलवे,
  9. मेट्रो,
  10. अपशिष्ट शोधन संयंत्र
  11. शवदाहगृह
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक