हरतालिका तीज पर क्या खाएं (hartalika teej par kya khayen)

hartalika teej par kya khayen: इस साल 18 सितबंर को हरतालिका तीज का व्रत आ रहा है. हरतालिका तीज का व्रत काफी कठिन होता है और इस दौरान 24 घंटे तक बिना कुछ खाए और पीए रहने होता है. वहीं पारण के बाद ही खाना खाया जाता है. हरतालिका तीज पर क्या खाएं (hartalika teej par kya khayen) और इस दिन चीजों का सेवन न करें, आइए जानते हैं इसके बारे में…

हरतालिका तीज की सरगी

हरतालिका तीज का व्रत रखने से पहले सरगी खाई जाती है. सरगी को सूर्याउदय होने से पहले खाया जाता है. हरतालिका तीज की सरगी में आप मीठी चीज फलों, जूस का सेवन कर सकते हैं. कोशिश करें की आप इस दौरान हेवी खाने का सेवन करें ताकि आपको भूख न लगें. कई लोग दलिया, हल्वे या खीर का सेवन करते हैं. ऐसे में आप इन्हें अपने खाने में शामिल कर सकती हैं. तो ये थी जानकारी हरतालिका तीज की सरगी के खाने से जुड़ी.,.

हरतालिका तीज पर क्या खाएं

हरतालिका तीज निर्जल व्रत होता है और इस व्रत को दौरान किसी भी चीज का सेवन नहीं किया जाता है. वहीं इसकी पूजा के दौरान जो भोग आप भगवान को अर्पित करते हैं, आप पारण के दौरान उसे ही खाकर अपने व्रत को खोलें. भगवान को आप भोग में खीर, पुड़ी, हल्वा अर्पित कर सकते हैं और इन्हीं चीजों का सेवन कर अपने व्रत पूरा कर सकते हैं.

हरतालिका तीज व्रत का पूजन मुहूर्त

हरतालिका तीज व्रत का मुहूर्त 18 सितंबर को शुरू हो जाएगा. तीज व्रत पूजन का मुहूर्त सुबह 06 बजकर 07 मिनट से शुरू होगा जो कि सुबह 07 बजकर 39 मिनट तक रहने वाला है. इसलिए आप इस दौरान पूजा कर लें. इसके बाद पूजा का मुहूर्ते शाम को 04:51 बजे से शुरू होगा दो कि 06:23 तक रहने वाला है.

तीज व्रत कब तोड़ना चाहिए?

19 सितंबर 2023 को आप स्नान के बाद गौरीशंकर का पूजन कर लें और उन्हें भोग में मीठी चीज अर्पित करें. पूजा के बाद आप भोग के खाने को खाकर अपना व्रत तोड़ लें और पानी भी पी ले
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक