हिमांशी खुराना (himanshi khurana) पंजाब की जानी मानी सिंगर हैं और ये काफी सारे सॉग वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं। हिमांशी खुराना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी फोटो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में हिमांशी खुराना का 29 वां जन्मदिवस भी था। जिसके सेलिब्रेशन की फोटो और वीडियो हिमांशी खुराना ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी।
हिमांशी खुराना का स्टाइल काफी लड़कियां फ्लो करती हैं। हिमांशी खुराना को महंगे कपड़ों, जूतों, पर्स और इत्यादि चीजों का काफी शौक है और इनके कपड़ों की कीमत लाख की है। हाल ही में सोशल मीडिया पर हिमांशी खुराना ने अपनी कुछ फोटो शेयर की जिसमें हिमांशी खुराना के हाथ में एक बैग नजर आ रहा है। इस बैग को काफी लड़कियां पसंद कर रही हैं।
हालांकि इस बैग को खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं है। क्योंकि इस बैग की कीमत लाखों में है और इस खरीदने के लिए आम आदमी को अपनी पूरी साल की सैलरी देनी पड़ेगी। हिमांशी खुराना का ये बैग काफी खूबसूरत है और रंग बिरंगा है। ये बैग DIOR कंपनी है।
DIOR एक विदेशी कंपनी है और इसके कपड़ों बैग और अन्य चीजों की कीमत लाखों से शुरू होती है। वहीं जो बैग हिमांशी खुराना के हाथों में है उसकी कीमत पूरे 2 लाख रुपए की है। जी हां साधारण सा दिखने वाला ये बैग 2 लाख का है। ये बैग हिमांशी खुराना को काफी पसंद है। शायद यही वजह है कि वो अपने साथ ये बैग जरूर रखती हैं।
इस बैग के अलावा हिमांशी खुराना के कपड़े भी काफी महंगे हैं जो कपड़े वो पहनती हैं, उनकी कीमत भी लाखों में है। हालांकि हिमांशी खुराना इतनी अमीर है कि वो आसानी से इन मंहंगी चीजों की खरीद सकती हैं।
बिग बॉस के जरिए हुई थी फेमस
हिमांशी खुराना बिग बॉस में नजर आई थी और इस शो के जरिए ये फेमस हुई थी। हालांकि इस शो में सलमान खान ने हिमांशी खुराना की खुब क्लास भी लगाई थी। दरअसल हिमांशी खुराना ने इस शो के प्रतियोगी आसिम रियाज के लिए अपने 9 साल के रिश्ते को खत्म कर दिया था।