महिला दिवस पर निबंध : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर वर्ष आता है और इस दिवस को दुनिया के हर देश में मनाया जाता है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के जरिए हम महिलाओं को सम्मान देते हैं और वो कितनी खास हैं ये उनको बताते हैं. महिला दिवस को लेकर हर देश में कई तरह के प्रोग्राम का आयोजन किया जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर क्यों हम इस दिवस को मनाते हैं और पहली बार ये दिवस कब और किस देश में मनाया गया था.
कब मनाया गया था पहला महिला दिवस ?
दुनिया में पहला महिला दिवस वर्ष 1911 में मनाया गया था और ये दिवस प्रथम बार चार देशों में मनाया गया था और इन देशों के नाम ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, जर्मनी और स्विट्जरलैंड हैं. इन चारों देशों ने अपने देश की महिला के सम्मान में इस दिन को मनाया था. इन देशों की और से शुरू किया महिला दिवस कुछ सालों के अंदर अन्य देशों में भी प्रसिद्ध होने लगा. जिसके बाद साल 1975 में महिला दिवस को संयुक्त राष्ट्र की और से मान्यता प्राप्त हुई और जब से लेकर अभी तक इस दिवस को 8 मार्च के दिन मनाया जाने लगा.
इस साल मना रहें हैं 108वां महिला दिवस (International Women’s Day 2019 theme)
इस दुनिया में 108वां महिला दिवस मनाया जाएगा और इस बार यानी साल 2019 के महिला दिवस का थीम बैलेंस फॉर बेटर (#BalanceforBetter) है. जबकि साल 2018 के महिला दिवस का थीम थिंक इक्वल, बीड स्मार्ट, इनोवेशन फॉर चेंज था ऐर पहले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का थीम सेलीब्रेटिंग द पास्ट, प्लानिंग फ़ॉर द फ्यूचर.’ रखा गया था.
अमेरिका से हुई थी शुरूआत
महिलाओं को आदमी के मुकाबले सामान्य दर्जा देने की शुरूआत सबसे पहले अमेरिका देश में हुई थी. इस देश में साल 1908 में महिलाओं द्वारा एक आंदोलन किया गया था और इस आंदोलन 14 हजार से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया था. इस आंदोलन को करने वाली महिलाओं ने न्यूयॉर्क शहर में मार्च निकाली थी. इन महिलाओं की मांग थी कि इनको नौकरी में आदमी के मुकाबले कम घंटे काम करने को मिले और ज्यादा वेतन मिले. इस आंदोलन के बाद सोशलिस्ट पार्टी ऑफ अमेरिका ने अपने देश में राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने की शुरूआत की थी.
women’s day 2019 Wishes images
women’s day 2019 Wishes images
women’s day 2019 Wishes images