जावेद जाफ़री ने की दिल्ली के सरकारी स्कूलों की तारीफ, कहा- केजरीवाल ने अच्छा काम किया

नई दिल्ली: अभिनेता जावेद जाफ़री (javed jafri delhi govt school) ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों के अच्छे स्तर की तारीफ की है। अभिनेता ने आज एक ट्वीट कर दिल्ली सरकार की तारीफ की और दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बढ़ते पढ़ाई के स्तर व सुविधा पर खुशी जताई। अभिनेता ने ट्वीट करते हुए लिखा कि स्कूलों की प्रगति और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के स्तर को ऊपर उठा देख बहुत खुशी हुई। अच्छा काम @आम आदमी पार्टी, @अरविंद केजरीवाल @msisodia

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार लगातार राजधानी के सरकारी स्कूलों के स्तर को बढ़ाने की कोशिश कर रही है। जिसकी वजह से अब कई सारे माता-पिता अपने बच्चों के दाखिले प्राइवेट की जगह दिल्ली सरकार के स्कूलों में करवा रहे हैं। दरअसल जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनीं है। तभी से इस पार्टी का लक्ष्य दिल्ली के सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों से बेहतर बनाने का रहा है। आम आदमी पार्टी ने काफी हद तक सरकारी स्कूलों की स्थिति को बेहतर कर लिया है। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में हर सुविधा बच्चों के लिए रखी गई है। कई सरकारी स्कूलों में तो जिम लगाए गए हैं। अच्छी पुस्तकालय सुविधा दी गई है। यहां तक की बच्चों को स्विमिंग तक सिखाई जा रही है। यानी कुल मिलाकर दिल्ली के सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूल से बेहतर बना दिया गया है।

काफी संख्या में हो रहे हैं दाखिले

दिल्ली के सरकारी स्कूलों का स्तर बढ़ने के कारण अब अधिक संख्या में लोग अपने बच्चों के दाखिले इन स्कूलों में करवा रहे हैं। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में साल 2021 की दाखिले के प्रक्रिया शुरू हो गई है और भारी संख्या में आवेदन किए जा रहे हैं। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर की है। 20 सिंतबर के बाद दाखिले की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी और अभ्यर्थियों को 30 सितंबर तक स्कूल आवंटित कर दिए जाएंगे।

 

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक