करवा चौथ व्रत में क्या खाना चाहिए (Karwa Chauth Mein Kya Khana Chahiye)

करवा चौथ व्रत में क्या खाना चाहिए (Karwa Chauth Mein Kya Khana Chahiye): करवा चौथ एक निर्जल यानी बिना पानी पीने वाला व्रत होता है. जो कि शादीशुदा महिलाओं की ओर से रखा जाता है. ये व्रत हर वर्ष आता है और इस भारत के कई हिस्सोंं में रखा जाता है. खास कर उत्तर भारत के राज्यों में. ये व्रत रखने वाली महिलाओं अक्सर इस दुविधा में पड़ जाती हैं कि आखिर करवा चौथ व्रत में क्या खाना चाहिए (Karwa Chauth Mein Kya Khana Chahiye). दरअसल इस व्रत में सरगी खाई जाती है. जो कि सूर्य निकलने से पहले खानी होती है. उसके बाद चांद देखने के बाद ही खाना खाया जाता है. तो जानते हैं कि आखिर इस व्रत में क्या चीजें खाना चाहिए.

सरगी में क्या खाना चाहिए

जैसा की हमने आपको ऊपर बताया कि सरगी सूर्य निकलने से पहले खाई जाती है. जिन दिन व्रत होता है, उस दिन सुबह 4 बजे सरगी खानी चाहिए. दरअसल 4 बजे तक सूर्य नहीं निकलता है. ऐसे में इस समय में सरगी खानी चाहिए. सरगी में आप दलिया, फल, दूध, मिठाई या शेक पी सकते हैं. इसके अलावा आप अनाज का भी सेवन करते हैं और पानी पी सकते हैं. बस ये याद रखें की आप सूर्य उदय होने से पहले इनका सेवन कर लें. वहीं सरगी खाने के बाद आप किसी ओर प्रकार की चीज का सेवन करने से बचें.

व्रत पूरा करने के बाद क्या खाएं

करवा चौथ का व्रत पूर होने पर आज अनाज का सेवन कर सकते हैं. पूजा करने के बाद और चांद देखने के बाद आप खाना खा सकते हैं. हालांकि आप प्याज या लहसुन से बना हुआ खाना न खाएं तो बेहतर होगा. इस दिन चावल और दाल खाना शुभ माना जाता है. इसलिए आप इनका सेवन कर सकते हैं.

करवा चौथ के दिन चाय कॉफी पीनी चाहिए

कई महिला शाम को करवा की पूजा करने के बाद चाय या कॉफी का सेवन कर लेती हैं. इसलिए आप चाहे तो व्रत की पूजा करने के बाद चाय या कॉफी पी सकती हैं. वहीं तबीयत सही न होने पर दवाई भी खा सकती हैं.

Karwa Chauth Mein Kya Khana Chahiye उम्मीद करते हैं कि आपको ये जानकारी मिल गई होगी. साल 2022 में ये व्रत 13 अक्टूबर के दिन आ रहा है.

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक