एकदम खिल जाएगा आपका चेहरा, इस साल करवा चौथ पर बस इस तरह हो जाएं तैयार…

Karwa Chauth Par Kaise Taiyar Ho: करवा चौथ आने से कई दिनों पहले ही महिलाएँ तैयारियां शुरू कर देती हैं. इस दिन हर महिला सुंदर दिखना चाहती है. इस साल करवा चौथ (Karwa Chauth 2023) का पर्व 1 नवबर के दिन आ रहा है, ऐसे में आप अभी से करवा चौथ को लेकर अपनी प्लानिंग शुरू कर दें. आप इस दिन क्या पहननें वाली हैं, मैकअप आपको कैसा चाहिए… इत्यादि चीजों के बारे में अभी से सोचना शुरू कर दें. वहीं करवा चौथ पर कैसे तैयार हो (Karwa Chauth Par Kaise Taiyar Ho), वो भी कम खर्चे में… ये हम आपको बताने जा रहे हैं. ताकि आप तैयार होने पर आना वाला खर्च बचाकर उससे अपने पति के लिए कोई उपहार या अपने लिए कुछ खास चीज खरीद सकें.

दरअसल करवा चौथ (Karwa Chauth) के दौरान पार्लर में जाकर मैकअप करवाना काफी  महंगा पड़ जाता है. ऐसे में आपको खर्चा काफी हो जाता है. लेकिन अगर आप हमारे बताए गए तरीके से इस दिन तैयार होंगी तो आपका खर्च न के सामना होगा.

ये भी पढ़ें-इस बार करवा चौथ पर जरूर आजमाएं ये ट्रेंडी बिंदी (Bindi Designs For Karwa Chauth 2020)

करवा चौथ पर कैसे तैयार हो (Karwa Chauth Par Kaise Taiyar Ho)

करवा चौथ आने से दो हफ्ते पहले ही आपको अपनी तैयारी शुरू करनी होगी. इस दिन आपके चेहरे पर ग्लो जरूर आना चाहिए. आज हम आपको कुछ आसान तरीके बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आपको चेहरे में एकदम निखार आ जाएगा.

करवा चौथ से दो हफ्ते पहले ही आप अपने चेहरे पर ध्यान देना शुरू कर दें. रोज कम से कम तीन बार चेहरे को साफ करें. इसके अलावा चेहरे पर नीचे बताई गई चीजें समय-समय पर लगाएं. इन्हें लगाने से चेहरे पर निखार आने लगेगा.

  1. नींबू का रस आप 10 मिनट तक चेहरे पर लगाएं
  2. बेसन और दही का पेस्ट
  3. एलोवेरा जेल
  4. टमाटर का रस
  5. मुलतानी मिट्टी

ऊपर बताई गई इन चीजों को समय-समय पर लगाने से चेहरे पर निखार आ जाता है. आइए अब जानते हैं कि करवा चौथ के दिन मैकअप कैसे करें.

करवा चौथ के दिन मैकअप कैसे करें

आपको नेट पर मैकअप से जुड़ी कई वीडियो मिल जाएंगी.. जिनकी मदद से आप तैयार हो सकते हैं. याद रखें कि आप इस दिन ज्यादा हैवी मैकअप करने से बचें. चेहरे पर फाउडेशन, लिपस्टिक, बंदी, संदूर, काजल, मस्कारा ही लगाएं. जितना कम आप मैकअप का सामान इस्तेमाल करेंगी उतनी ही अलग और सुंदर आप इस दिन लगें.

करवा चौथ पर कैसे साड़ी पहने (karwa chauth par kaise saree pehne)

अगर आप करवा चौथ पर साड़ी पहनना चाहती हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि साड़ी का रंग गुलाबी, लाल हो. दरअसल इन रंगों की साड़ी काफी अच्छे से निखर कर आती है. वहीं साड़ी कैसे पहनी जाती है ये आपको नहीं पता है तो आप नेट पर मौजूद कई वीडियो को देखकर साड़ी पहनना सीख सकती हैं. इसके अलावा आप पार्लर जाकर भी साड़ी बंधवा सकती हैं.

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक