खांसी में तुरंत आराम के लिए क्या करें? (Khansi Ke Gharelu Upay)

khansi se kaise Chutkara Paye: खांसी की समस्या होने पर आप तुरंत दवाई लेने से बचें और घरेलू उपायों की मदद से ही इसे ठीक कर लें. कई ऐसे उपाय हैं जिससे खांसी से छुटकारा पाया (khansi se kaise Chutkara Paye) जा सकता है. आप एक बार इन उपायों को एक बार बस कर लें, खांसी से आपको तुरंत आराम मिल जाएगा. आइए जानते हैं खांसी में तुरंत आराम के लिए क्या करें? (Khansi Ke Gharelu Upay)

खांसी में तुरंत आराम के लिए क्या करें? (Khansi Ke Gharelu Upay)

खांसी होने पर आप शहद का सेवन कर लें. शहद खाने से सूखी खांसी से आराम मिल जाएगा. आप चाहें तो शहद के अंदर तुलसी के पत्ते भी मिलाकर खा सकते हैं.

खांसी से तुरंत आराम पाने के लिए अदरक का रस निकाल लें. इस रास को आप शहद में मिलाकर इसे पी लें. आपको खांसी से राहत मिल जाएगी.

खांसी की समस्या होने पर आप काली मिर्च, इलाइची की चाय का सेवन करें. इसे पीने से भी राहत मिल जाती है.

तुलसी के पत्तों को आप पानी में अच्छे से उबाल लें. पानी का रंग हरा होने पर आप गैस बंद कर दें और इस पानी को छान कर पी लें. दिन में काम से कम पांच बार ये पानी पीने से खांसी से आराम आपको मिल जाएगा.

अदरक का काढ़ा भी खांसी को भगा देता है. अदरक का काढ़ा बनाने के लिए एक गिलास पानी को गैस पर गर्म करने के लिए रख दें. पानी के अंदर अरदक डाल लें. अदरक को अच्छे से उबाल लें. अदरक का काढ़ा बनकर तैयार है.

तो ये थे खांसी को भगाने के घर के घरेलू नुस्खे….

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक