करवा चौथ का व्रत कैसे करते हैं (karwa chauth ka vrat kaise kare)

करवा चौथ का व्रत कैसे करते हैं (karwa chauth ka vrat kaise kare): करवा चौथ का व्रत हर सुहागन महिला के जीवन में विशेष महत्व रखता है. उत्तर भारत के राज्य में करवा चौथ का व्रत (karwa chauth vrat 2023) धूमधाम से रखा जाता है. शादी के बाद ये व्रत रखा जाता है. अगर आप पहली बार करवा चौथ का व्रत रख रही हैं और आपको नहीं पता कि आखिर ये व्रत कैसे रखा जाता है, तो आप हम आपको इसकी जानकारी देने जा रहे हैं. करवा चौथ के नियम के अनुसार इस व्रत के दौरान पानी नहीं पिया जाता है और रात को चांद को देखकर ये व्रत खोला जाता है. आइए विस्तार से जानते हैं कि करवा चौथ का व्रत कैसे करते हैं (karwa chauth ka vrat kaise kare).

करवा चौथ का व्रत कैसे करते हैं (karwa chauth ka vrat kaise kare)

करवा चौथ व्रत के दौरान किसी भी चीज का सेवन नहीं किया जाता है. इसलिए सुबह 4 बजे से पहले आप सरगी खा लें. सरगी में केवल मीठी चीजें का सेवन किया जाता है. इसलिए आप सुबह सूर्य उदय से पहले आप सरगी खा लें. सरगी में आप दलिया, खीर, हलवे का सेवन कर सकते हैं. करवा चौथ की पूजा शाम के समय 5 बजे के बाद कि जाती है. शाम को पूजा करने के लिए आप थाली को अच्छे से सजा लें और उसमें पानी, मिठाई, दीपक रख लें. साथ ही सुहागन का सामान कर लें.

उसके बाद करवा चौथ की कथा को अच्छे से पढ़ें और चांद निकलने पर उसे पानी से अर्घ्य देकर व्रत खो लें.

 

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक