इस तारीख को हैं आपके राज्य में लोकसभा का चुनाव, जरूर डालें वोट ( lok sabha election 2019 voting and result date)

Lok Sabha Election Voting And Result Date2019: लोकसभा के चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है और हमारे देश की 17 वीं लोकसभा का चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होंगे जो कि 19 मई तक चलेंगे. कुल 543 सीटों के लिए सात चरणों में मतदान डालें जाएंगे और 23 मई को इन सीटों में कौन जीतता है इसका नतीजा सामने आएगा. वहीं आपके राज्य में किसी दिन चुनाव और कितनी सीटों पर चुनाव होगा. इसी जानकारी नीचे आपको दी गई हैं.

जानें आपके राज्य में कब होगी लोकसभा के चुनाव के लिए वोटिंग (Lok Sabha elections 2019 Dates,complete list of lok sabha election date) 

संख्या चरण किस राज्य में होंगे तारीख कुल कितनी सीटों पर होंगे
1 पहला चरण आंध्र प्रदेश (25 सीटें), अरुणाचल (2 सीटें) असम (5 सीटें) बिहार (4 सीटें) छत्तीसगढ़ (1 सीटें) जम्मू-कश्मीर (2 सीटें), महाराष्ट्र (1 सीट), मेघालय (1 सीट), मिजोरम (1 सीटें), ओडिशा (4 सीटें), सिक्किम (1 सीट), तेलंगाना (17 सीटें) त्रिपुरा (1 सीट), उत्तर प्रदेश (8 सीटें), उत्तराखंड (5 सीटें), पश्चिम बंगाल (2 सीटें), अंडमान निकोबार (1 सीट), लक्षद्वीप (1 सीट) 11 अप्रैल 91 लोकसभा सीटों
2 दूसरा चरण असम (5 सीटें), बिहार (5 सीटें), छत्तीसगढ़ (3 सीटें), जम्मू-कश्मीर-(2 सीटें), कर्नाटक- (14 सीटें), महाराष्ट्र-(10 सीटें), मणिपुर-(1 सीटें), ओडिशा-(5 सीटे), तमिलनाडु-(39 सीटे), त्रिपुरा-(1 सीटें), उत्तर प्रदेश-(8 सीटें), पश्चिम बंगाल-(3 सीटें), पुद्दुचेरी- (1 सीटें) 18 अप्रैल  91 सीटें
3 तीसरा चरण असम (4 सीटें), बिहार (5 सीटें), छत्तीसगढ़ (7 सीटें), गुजरात (26 सीटें), गोवा (2 सीटें), जम्मू-कश्मीर-(1 4सीटें), कर्नाटक-(14 सीटें), केरल-(20 सीटें), महाराष्ट्र-(14 सीटें), ओडिशा-(6 सीटें), उत्तर प्रदेश-(10 सीटें), पश्चिम बंगाल-(5 सीटें), दादर नागर हवेली-(1 सीटें), दमन दीव-(1 सीटें)

 

23 अप्रैल 115 सीटें
4 चौथा चरण बिहार (5 सीटें), जम्मू-कश्मीर (1 सीटें), झारखंड (3 सीटें), मध्यप्रदेश (6 सीटें), महाराष्ट्र (17 सीटें), ओडिशा (6 सीटें), राजस्थान (13 सीटें), उत्तर प्रदेश (13 सीटें, पश्चिम बंगाल (8 सीटें)

 

29 अप्रैल 71 सीटें
5 पांचवां चरण बिहार (5 सीटें), जम्मू कश्मीर (2 सीटें), झारखंड (4 सीटें), मध्यप्रदेश (7 सीटें), राजस्थान (12 सीटें), उत्तर प्रदेश (14 सीटें ), पश्चिम बंगाल (7 सीटें) 6 मई 51 सीटें
6 छठा चरण बिहार (8 सीटें), हरियाणा (10 सीटें), झारखंड (4 सीटें), मध्यप्रदेश (8 सीटें), उत्तर प्रदेश (14 सीटें), पश्चिम बंगाल (8 सीटें), दिल्ली (7 सीटें)

 

12 मई 59 सीटें
7 सातवां चरण बिहार (8 सीटें), झारखंड (3 सीटें), मध्यप्रदेश (8 सीटें), पंजाब (13 सीटें), चंडीगढ़ (1 सीटें), पश्चिम बंगाल (9 सीटं), हिमाचल (4 सीटें) 19 मई 59 सीटें
कुल 543

 

लोकसभा के चुनाव पांच साल के बाद होते हैं और इस वक्त हमारी 16 वीं लोकसभा चल रही है. इन चुनावों के बाद नई पार्टी सत्ता में आएंगी और हमारे देश की 17 वीं लोकसभा का गठन होगा. लोकसभा के चुनाव में कुल 543 सीटों के लिए मतदान डाले जाते हैं जो कि पूरे भारत के राज्य में होते हैं. इन चुनाव को जीतने वाली पार्टी केंद्रीय में सरकार बनाती है और इस समय बीजेपी पार्टी केंद्रीय में हैं. क्रेंदीय में सरकार बनाने के लिए बहुमत साबित करना पड़ता है. कई सारी पार्टी अन्य पार्टी के संग चुनाव लड़ गठबंधन की सरकार बनाती हैं तो कई पार्टी अकेले ही इन चुनावों को लड़ती है. लोकसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. अभी तक किस सीट पर कौन सी पार्टी का कौन उम्मीदवार खड़ा होता है इसकी घोषण नहीं की गई हैं.

बीजेपी पार्टी इन चुनाव को फिर से ना जीत सके इसके लिए विपक्षी पार्टी एक साथ नजर आ रही हैं.गौरतलब है कि साल 2014 में हुए इन चुनाव में बीजेपी पार्टी ने काफी अच्छा प्रर्दशन किया था और बहुमत के संग सरकार केंद्रीय में बनाई थी. मोदी इस बार फिर से इन चुनाव को ना जीत सके इसके लिए सभी पार्टी बीजेपी के खिलाफ एकजुट होकर हमला कर रहे हैं.

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक