भगवान शिव के नाम पर बच्चों के नाम (Lord Shiva Names For Baby Boy)

Lord Shiva Names For Baby Boy: भगवान शिव के कई सारे नाम हैं और इन्हें नामों पर से किसी एक पर आप अपने बच्चे का नाम रख सकते हैं. भगवान शिव को कई नाम हैं, जिन्हें से आप अपनी पसंद का एक नाम चुन सकते हैं और अपने लड़के का नाम (ladko ke naam) उसपर रख सकते हैं. तो आइए बिना देरी किए जानते हैं, भगवान शिव के कुछ नामों के बारे (names of lord Shiva) में जो एकदम अलग हैं और वो उनका अर्थ.

बच्चों के लिए भगवान शिव का नाम (Lord Shiva Names For Baby Boy)

हिन्दू धर्म में सोमवार का दिन इन्हें समर्पित है और इस दिन इनकी पूजा की जाती है. जिन लोगों की आस्था भगवान शिव पर हैं वो अपने बच्चों का नाम इनपर रखा चाहते हैं. ऐसे में अब शिव जी के कुछ सबसे अलग नाम आपको बताने जा रहे हैं. जिनपर आप अपने बेटे का नाम (ladko ke naam) रख सकते हैं.

आदिदेव
अभय
अभिराम
अचिंत्य
अध्युधा
अगस्त्य
अक्षत
अकुल
अमोघा
अनघा
एक चींटी
अनिरुद्ध
अरहंत
एथरवन
एट्रेया
भैरव
भानु
भास्कर
भावेश
चंद्रेश
चतुरेश
चेकितान
देवांग
देवनाथ
देवेश
धनुष
एकाक्ष
गिरीक
गिरीश
गिरित्र
हरिहरन
हरतेजस
इंदुभृत
इंदुशेखर
ईशान
-जगदीश
मे जाट
जयंत
जयेश्वर
जीवितेश
ज्वालिन
कार्तिकेय
कैलाश
करण
कौशिक
केदार
किरात
लौहित
लोहितस्व
लोहित
माधव
माधवन
महेश
मिहिरान
नागेश
नभस्य
नभ्य
नकुल
Nandish
निहंत्र
निरंजन
ओंकारेश्वर
पाराधिन
पिनाकिन
प्रहस
पुराजीत
पुष्कर
रैवत
राकेश
रूद्र
रुद्रांश
सदाशिव
समन्यु
समभाव
सर्वेश्वर
शाश्वत
सावर
शिव
शिवांग
शिवांश
शिवाय
सोहम
सुवीर
तकवर
त्रयक्ष
त्रिलोचन
उमेश
वामन
विभव
विभूति
विधर्त
विलोहित
वीरेश
वृषाग
वृषण
वृषांक
व्योमकेश
यजत
योगेश
युगाध्यक्ष

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक