आज है नाग पंचमी, जानें इस दिन खाने में क्या बनाया जाता है?

Nag Panchami ke din kya khana banana chahiye: आज नाग पंचमी (Nag Panchami 2023) है और इस दिन नाग देवता की पूजा की जाती है और उन्हें दूध अर्पित किया जाता है. वहीं कई लोग सांप को भी दूध अर्पित करते हैं. मान्यता है कि अगर सांप को अर्पित किया गया दूध वो पी लेते हैं, तो आपकी मनोंकामना पूर्ण हो जाती है. जिन लोगों की कुंडली में नाग दोष है, उन्हें नाग पंचमी के दिन नाग की पूजा जरूर करनी चाहिए. वहीं Nag Panchami के दिन खाने में क्या बनाया जाता है? आइए जानते हैं.

नाग पंचमी के दिन खाने में क्या बनाया जाता है? (nag panchami ke din kya khana banana chahiye)

व्रत रखने वाले लोग रात के समय नाग देव की पूजा करके भोजन खा सकते हैं. इस आप खाने में कुछ मीठा जरूर बनाएं. आप चाहें तो खीर बना सकते हैं या हलवा…रात के समय मीठी चीज का सेवन जरूर करें. वैसे बिहार राज्य में इस दिन मालपुआ बनाया जाता है. इसलिए आप चाहें तो मालपुआ भी बना सकते है. कई लोगों को द्वारा इस दिन व्रत भी रखा जाता है.

नाग पंचमी की पूजा कैसे की जाती है

इस दिन आप नाग देवता को दूध अर्पित जरूर करें. आप मंदिर में चांदी के नाग अर्पित करके उसपर दूध अर्पित कर दें. वहीं कई मंदिरों के बाहर सपेरे बैठे होते हैं, ऐसे में आप उन्हें दूध दे सकते हैं.

नांग पंचमी के दिन भूलकर न करें ये कार्य

इस दिन आप किसी सांप को न मारे, न ही किसी जीव को हानि पहुंचाएं. इसके अलावा आप इस दिन मांस का सेवन करने से भी बचें.

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक