Raksha Bandhan ka Shubh Muhurat: हर बहन और भाई रक्षाबंधन के पर्व का इंतजार करते हैं. इस दिन बहन अपने भाई को राखी बांधकर उसके अच्छे जीवन की कामना करती हैं. इस साल राखी का पर्व अगस्त में आ रहा है. हालांकि राखी (Rakhi Shubh Muhurat) 30 या 31 तारीख में से किस दिन मनाई जानी है? ये सवाल हर किसी को परेशान कर रहा है. दरअसल रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2023) श्रावण माह की पूर्णिमा के दिन आता है. इस वर्ष श्रावण माह की पूर्णिमा 30 अगस्त को सुबह शुरू हो रही है, जो कि 31 अगस्त को खत्म होगी. ऐसे में कई लोगों का कहना है कि राखी 30 अगस्त को मनाई जाएगी. लेकिन 30 अगस्त को भद्रकाल पूरे दिन रहने वाला है और इस दौरान राखी नहीं बांधी जाती है और न ही कोई शुभ कार्य किया जाता है. इसलिए कई लोग राखी 31 अगस्त को मनाने वाले हैं. आइए जानते हैं कि रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त (Raksha Bandhan 2023 Shubh Muhurat) क्या है,
राखी का शुभ मुहूर्त (Raksha Bandhan Ka Shubh Muhurat)
30 अगस्त को रात 09 बजकर 01 मिनट तक भद्रकाल रहने वाला है. अगर आप इस दिन राखी मनाना चाहते हैं तो भद्रकाल खत्म होने के बाद मनाएं. यानी रात को 09 बजकर 01 मिनट के बाद आप राखी भाई को बांध सकते हैं. वहीं अगर आप सुबह के समय राखी मनाना चाहते हैं तो 31 अगस्त को मना सकते हैं. रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त (Raksha Bandhan ka Shubh Muhurat) 31 अगस्त को सुबह 07 बजकर 05 बजे तक होगा. ऐसे में आप 07 बजकर 05 बजे से पहले अपने भाई को राखी बांध लें. रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त (Rakhi Shubh Muhurat) जाने के बाद आइए अब नजर डालते हैं कि राखी कैसे मनाई जाती है.
राखी कैसे मनाई जाती है (Rakhi Kaise Manaye Jaate Hai)
इस दिन सुबह आप नहाने के बाद अपने भाई को राखी बांध सकते हैं. कोशिश करें कि आप बनीं कुछ खाएं अपने भाई को राखी बांधे और उसके बाद ही खाने का सेवन करें. इस तरह से भाई भी सुबह नहाने के बाद बहन से राखी बांधवाएं और राखी बांधने के बाद ही भोजन ग्रहण करें.
राखी की थाली में चावल, तिलक और मिठाई जरूर रखें. साथ में ही कपूर या ज्योत भी जलाएं.