Nelson Mandela Biography Hindi: नेल्सन मंडेला दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति थे. इतना ही नहीं इन्हें नोबेल पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. बेहद ही कम लोगों को ये जानकारी है कि नेल्सन मंडेला अपने देश के पहले अश्वेत राष्ट्रपति थे. नेल्सन मंडेला किस तरह से राष्ट्रपति बनें और इनके विचार क्या था. ये सब हम नेल्सन मंडेला बायोग्राफी के जरिए जानेंगे.
नेल्सन मंडेला की जीवनी (Nelson Mandela Biography Hindi)
नेल्सन मंडेला का जन्म एक छोटे से गांव में हुआ था. इनके पिता ‘गेडला हेनरी’ अपने गांव के प्रधान थे. वहीं इनकी मां का नाम नोनकापी नोसकेनी था. ये फोर्ट हरे विश्वविद्यालय, लंदन विश्वविद्यालय, दक्षिण अफ़्रीका विश्वविद्यालय और विटवाटरसैंड विश्वविद्यालय के छात्र रहे हैं.
नेल्सन मंडेला ने अपने जीवन में कुल तीन बार शादी की थी. एवलिन एनटोको मासे से तलाक होने के बाद इन्होंने
विनी मदिकिज़ेला से विवाह किया था. वहीं इनसे तलाक लेने के बाद साल 1998 में नेल्सन मंडेला ने ग्रासा मचेल से शादी की थी.
नेल्सन मंडेला के कुल सात बच्चे हैं.
ये राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ कार्यकर्ता, परोपकारी, वकील भी थे.
उन्होंने दक्षिण अफ्रीका विश्वविद्यालय से बीए की पढ़ाई पूरी की थी. उसके बाद साल 1943 में स्नातक की पढ़ाई के लिए फोर्ट हेयर वापस चले गए थे. हालांकि उन्होंने विटवाटरसैंड विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई शुरू कर दी. लेकिन 1952 में स्नातक किए बिना ही उन्होंने विश्वविद्यालय छोड़ दिया. उन्होंने लंदन विश्वविद्यालय में फिर अपनी पढ़ाई शुरू की और एलएलबी की उपाधि हासिल की.
इनके लिए राष्ट्रपति बनना इतना आसान नहीं थी. इनपर साल 1961 में मंडेला पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया था. हालांकि वो इस मुकदमें को जीत गए थे. इनपर लगे दोष साबित नहीं हो जाए थे.
अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस (African National Congress) से जुड़ने के बाद इन्होने रंग भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई और कई सारे आन्दोलन किए.
दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति का पद इन्होंने 10 मई 1994 को संभाला था.
नेल्सन मंडेला को उनके कार्यों के लिए कई सारे उच्च सम्मान भी मिले हैं. ये ऑर्डर ऑफ़ लेनिन, प्रेसीडेंट मैडल ऑफ़ फ़्रीडम
भारत रत्न, नोबेल शांति पुरस्कार से नवाजे गए हैं.
5 दिसंबर 2013 को इन्होंने अपने जीवन की आखिरी सांस ली थी.
तो ये थी नेल्सन मंडेला की जीवनी (Nelson Mandela Biography Hindi)
नेल्सन मंडेला से जुड़े सवाल?
नेल्सन मंडेला भारत रत्न कब मिला?
भारत रत्न, भारत का सबसे बड़ा ऑवर्ड है और इन्हें पाने वाले व्यक्तियों में से नेल्सन मंडेला एक हैं. भारत सरकारी की ओर से नेल्सन मंडेला को साल 1990 में भारत रत्न दिया गया था.
नेल्सन मंडेला का पूरा नाम क्या है?
कम ही लोग नेल्सन मंडेला का पूरा नाम जानते हैं. नेल्सन मंडेला का पूरा नाम नेल्सन रोलीहलाहला मंडेला है.
नेल्सन मंडेला कितने दिन जेल में रहा?
इनका जीवन काफी संघर्ष भर रहा है और इन्होंने अपने जीवन के 27 साल जेल में काटे थे. ज
दक्षिण अफ्रीका के पहले राष्ट्रपति कौन थे?
नेल्सन मंडेला दक्षिण अफ्रीका के पहले राष्ट्रपति और ये साल 1994 में राष्ट्रपति चुने गए थे.