यूपीएससी टॉपर इशिता किशोर की जाति क्या है? (Ishita Kishore Caste)

UPSC Topper Ishita Kishore Caste:  इशिता किशोर ने यूपीएससी परीक्षा 2022 में प्रथम स्थान हासिल किया है. इशिता किशोर ने कड़ी मेहनत के चलते ये परीक्षा काफी अच्छे अंकों से पास की है. ऐसे में हर कोई ये जानना चाहता है कि इशिता किशोर ने किस तरह से पढ़ाई की. इसके अलावा कई लोग इशिता किशोर की जाति के बारे में जानने में भी काफी रूचि रख रहे हैं. इशिता किशोर ग्रेटर नोएडा में रहती हैं. इनकी आयु 26 साल की है.

श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से पढ़ाई करने वाली इशिता ने दो Earnest & young में कार्पोरेट जॉब भी कर रखी है. वहीं जॉब करने के दौरान इशिता किशोर  ने यूपीएससी परीक्षा देने का सोचा. फिर क्या था अपनी नौकरी को छोड़कर वो यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में जुटी गई. पहले दो बार यूपीएससी परीक्षा का प्री भी क्लियर नहीं कर सकी. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और गलतियों को सुधार…जिसके चलते आज वो ये परीक्षा पास करने में सफल रही.

यूपीएससी टॉपर इशिता किशोर की जाति क्या है (Ishita Kishore Caste)

इशिता किशोर हिंदू हैं और कायस्थ जाति (Kayastha Caste) से नाता रखती हैं.

इशिता किशोर के अंक (ishita kishore marksheet)

इशिता किशोर ने यूपीएससी की परीक्षा में कितने अंक हासिल किए हैं, आइए नजर डालते हैं-

निबंध (पेपर- I): 137
सामान्य अध्ययन-I (पेपर-II): 121
सामान्य अध्ययन-II (पेपर-III): 130
सामान्य अध्ययन-III (पेपर-IV): 088
सामान्य अध्ययन-IV (पेपर-V): 112
वैकल्पिक- I (राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध) (पेपर- VI): 147
वैकल्पिक- II (राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध) (पेपर- VII): 166
लिखित कुल: 901
व्यक्तित्व परीक्षण: 193
अंतिम कुल: 1094

बता दें कि यूपीएससी हमारे देश के सबस मुश्किल परीक्षाओं में से एक है, जिसे इशिता ने तीसरे ATTEMPT में पास किया है.

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक