निर्जला एकादशी में पानी पी सकते हैं क्या? (Nirjala Ekadashi Vrat)

Nirjala Ekadashi Me Pani Pe Skte Hai Kya-

निर्जला एकादशी (Nirjala Ekadashi Vrat 2023) 31 मई के दिन आ रहा है. इस दिन लोग व्रत रखते हैं और भगवान विष्णु की पूजा करते हैं. निर्जला एकादशी का व्रत अन्य एकादशी के व्रतों की तरह नहीं हतो हा. इस व्रत से कुछ अलग तरह के नियम जुड़े होते हैं. अगर आप निर्जला एकादशी का व्रत कर रहे हैं, तो आपको इन नियमों के बारे में पता होने चाहिए.  निर्जला एकादशी के व्रत नियम और इस व्रत में पानी पी सकते हैं क्या? (Nirjala Ekadashi Me Pani) विस्तार पर में जानते हैं ये जानकारी-

2023 निर्जला एकादशी व्रत कब है?

एकादशी तिथि 30 मई से शुरू हो रही है. पंडितों के अनुसार दोपहर 1 बजकर 7 मिनट से ये शुरू हो जाएगी. जो कि अगले दिन तर रहमे वाली है. इसका समापन 31 मई को दोपहर को 1 बजकर 45 मिनट पर है.

निर्जला एकादशी व्रत नियम-

निर्जला एकादशी व्रत काफी कठिन व्रतों में से एक माना जाता है. क्योंकि इस दौरान पानी तक नहीं पिया जाता है. जी हां, जो लोग ये व्रत रखते हैं, उन्हें पानी तक ग्रहण नहीं करना होता है. व्रत पूरा होने के बाद अगले दिन पूजा करके ही जल को पीया जाता है.

इस व्रत के दौरान आप भगवान विष्णु का ध्यान पूरे दिन करें.

इस दिन मंदिर में पूजा करें और हो सके तो दान भी करें. निर्जला एकादशी के दिन जल का दान सबसे उत्तम माना जाता है. इसलिए हो सके तो इस दिन लोगों को आप पानी पिलाएं.

पानी के अलावा आप इस दिन फल का दान भी कर सकते हैं.

निर्जला एकादशी में पानी पी सकते हैं क्या? (Nirjala Ekadashi Me Pani Pe Skte Hai Kya) –

निर्जला एकादशी व्रत के दिन आप पानी नहीं पी सकते हैं. लेकिन अगर आपका स्वस्थ सही नहीं है और आप किसी प्रकार की दवा का सेवन करते हैं, तो आप चाहें तो पानी का सेवन कर सकते हैं.

आप अगर व्रत के दौरान पानी पीते हैं, तो बार-बार पानी के सेवन न करें. दिन में एक से तीन बार ही पानी पीएं.

निर्जला एकादशी के दिन क्या दान करना चाहिए?

  • निर्जला एकादशी के दिन आप मंदिर में मटका दान कर सकते हैं.
  • जेष्ठ महीने के दौरान निर्जला एकादशी आती है. यानी इस दौरान बेहद गर्मी होती है. ऐसे में आप पंखे का दान भी कर सकते हैं.
  • इस दौरान आप दूध और खाने की अन्य चीजों का दान भी करें.
  • गरीब को कपड़े दान करना भी उत्तम फल देता है.

तो ये थी निर्जला एकादशी व्रत में पानी पीने से जुड़ी जानकारी…..

 

 

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक