दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जल्द ही यात्रियों को खाने पीने की खास सुविधा मिलने वाली है और यात्री अपनी पसंद का कोई भी खाना खा सकते हैं। दरअसल इस रेलवे स्टेशन पर IRCTC POP & HOP प्लाज की शुरूआत कर रही है। इस प्लाजा में यात्रियों को हर प्रकार का खाना उपलब्ध होगा। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 16 पर ये खाने का प्लाजा खुला जाएगा।
चेन्नई के पीकेएस हॉस्पिटैलिटी ग्रुप द्वारा निर्मित पॉप एन हॉप (POP & HOP) प्लाजे में टेकअवे काउंटर, फूड स्टेशन, डाइनिंग एरिया जैसी सुविधा दी जाएगी। हल्दीराम, वाउ मोमोज, केएफसी, डोनर एंड बर्गर, रोल स्टेशन, मुगल लेन और जैसी बड़े स्टोल भी यहां पर उपलब्ध होंगे। ये प्लाजा 6,000 वर्ग फुट में फेला होगा।
इस प्लाजे को अजमेरी गेट की तरफ प्लेटफॉर्म संख्या 16 बन बनाया जाएगा। इंडियन रेलवे कैटरिंग एवं टूरिजम कॉरपोरेशन (IRCTC) इसे बनाने की प्लानिंग की गई है। ये पहली बार होगा जब कोई भारतीय रेलवे स्टेशन में अंतरराष्ट्रीय व मल्टी-ब्रांड फूड आउटलेट होंगे।
ये प्लाजा 24 घंटे संचालित होना। ‘पॉप एन हॉप’ नामक ये आउटलेट बनाए जाने पर पीकेएस हॉस्पिटेलिटी के प्रबंधन निदेशक मिहराज इब्राहिम का भी बयान आया है। जिसमें उन्होंने विस्तार से इसके बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि ये कंपनी 40 साल से रेलवे कैटरिंग कारोबार से जुड़ी है। विदेशी हवाईअड्डों से लेकर मध्य एशिया में इस कंपनी द्वारा रेस्तराओं की सुविधाओं दी जा रही है। इतना ही नहीं 34 रेलवे स्टेशनों पर भी ये अपनी सुविधाएं दे रहे हैं। चेन्नई के तिरुचिरापल्ली और बेंगलुरु रेलवे स्टेशनों पर फूड कोर्ट्स हैं। मगर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बन रहे इस प्लाजे में अंतरराष्ट्रीय फास्ट-फूड चेन होगा।
प्लेटफार्म 16, जहां सुविधा का निर्माण किया जाना है। वहां पर टेकअवे काउंटर ग्राउंड फ्लोर पर बनाया जाएगा। जबकि बैठकर खाने की सुविधा पहली मंजिल दी जाएगा। टेकअवे काउंटर प्लेटफॉर्म के ठीक सामनाृे बनाया जाएगा। ताकि रेल में सफर कर रहे यात्री आसानी से खाना ले सकें।
आपको बता दें कि रेलवे स्टेशनों को हवाईअड्डों की तरह विकसित करने का प्लान भारतीय रेलवे की ओर से तैयार किया गया है। ऐसे में ये फूड प्लाजा उसी शृंखला की कड़ी है।
रोज आते हैं लाखों यात्री
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हर दिन लगभग तीन लाख से अधिक यात्री आती हैं। ये देश का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन माना जाता है। ऐसे में यहां पर खाने का प्लाजा खोलने से रोज तीन लाख लोगों को भोजन की सुविधा मिल जाएगी।