जानिए क्या होती है पूर्णिमा और कब आती है पूर्णिमा

जानिए क्या होती है पूर्णिमा और कब आती है पूर्णिमा (purnima kab hai Aur iska vrat)

Purnima kab hai Aur iska vrat-आप लोगों ने ’पूर्णिमा’ शब्द को कई बार सुना होगा और आपको पता ही होगा की पूर्णिमा का नाता हिंदू धर्म से हैं और इस दिन का काफी खास महत्व होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिरी पूर्णिमा कब आती है और इस दिन क्या करना चाहिए?

पूर्णिमा कब आती है

हिन्दू पंचांग में 30 दिन के महीने को आधे आधे हिस्से में बांटा जाता है और 30 दिनों में से 15 दिन शुक्ल पक्ष के नाम से जाने जाते हैं. जबकि अन्य 15 दिन कृष्ण पक्ष के नाम से जाने जाते हैं. वहीं शुक्ल पक्ष की आखिरी तारीख को पूर्णिमा के रूप में जाना जाता है और इस दिन चांद पूरी तरह निकला होता है.

पूर्णिमा के दिन क्या होता है

जिस दिन पूर्णिमा होती है उस दिन चांद पूरी तरह से निकलता है जिसके कारण इसका असर समुद्र पर भी पड़ता है और समुद्र मे तेज लहरें उत्पन होने लगती है. इसी तरह मानव शरीर में भी पानी होता है, इसलिए इस दिन हमारे शरीर पर भी काफी असर पड़ता है.

ये भी पढ़ें-घर में इन चीजों के होने से आदमी बनता है गरीब, नहीं जुड़ता है धन

पूर्णिमा से जुड़े अंधविश्‍वास

पूर्णिमा के साथ कई तरह के अंधविश्‍वास भी जुड़े हुए हैं और कई लोग इस दिन चांद को देखना शुभ मानते हैं. कई लोगों को लगता है कि अगर इस दिन चांद देखा जाए तो आंखों की रोशनी सही बनी रहती है. वहीं अगर कोई बीमार व्यक्ति इस दिन चांद को देखता है तो वो ठीक हो जाता है.

पूर्णिमा के दिन क्या करना चाहिए

पूर्णिमा के दिन भगवान शिव की पूजा करना काफी शुभ होता है और इस दिन घर के बाहर आम के पत्ते रखना भी अच्छा होता है. इसके अलावा इस दिन खीर बनाकर उसे मां लक्ष्मी को चढ़ाना भी शुभ होता है.

 

साल 2018 में कब हैं पूर्णिमा (2018 purnima kab hai)

संख्या पूर्णिमा का नाम कब है साल 2018 में पूर्णिमा
1 पौष पूर्णिमा व्रत 2 जनवरी, मंगलवार
2 माघ पूर्णिमा व्रत बुधवार, 31 जनवरी
3   फरवरी में कोई पूर्णिमा नही हैं
4 फाल्गुन पूर्णिमा व्रत 1, गुरुवार
5 चैत्र पूर्णिमा व्रत शनिवार, 31 मार्च
6 वैशाख पूर्णिमा व्रत सोमवार, 30 अप्रैल
7 ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत मंगलवार, 29 मई
8 ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत गुरुवार, 28 जून
9 आषाढ़ पूर्णिमा व्रत शुक्रवार, 27 जुलाई
10 श्रावण पूर्णिमा व्रत रविवार, 26 अगस्त
11 भाद्रपद पूर्णिमा व्रत मंगलवार, 25 सितंबर
12 अश्विन पूर्णिमा व्रत बुधवार, 24 अक्टूबर   
13 कार्तिक पूर्णिमा व्रत शुक्रवार, 23 नवंबर
14 मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत शनिवार, 22 दिसंबर

 

 

साल 2019 में कब हैं पूर्णिमा ( 2019 purnima kab hai)

संख्या पूर्णिमा का नाम कब है साल 2019 में पूर्णिमा
1 पौष पूर्णिमा व्रत सोमवार, 21 जनवरी
2 माघ पूर्णिमा व्रत मंगलवार, 19 फरवरी
3 फाल्गुन पूर्णिमा व्रत गुरुवार, 21 मार्च
4 चैत्र पूर्णिमा व्रत शुक्रवार, 19 अप्रैल
5 वैशाख पूर्णिमा व्रत शनिवार, 18 मई
6 ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत सोमवार, 17 जून 
7 आषाढ़ पूर्णिमा व्रत मंगलवार, 16 जुलाई
8 श्रावण पूर्णिमा व्रत गुरुवार, 15 अगस्त
9 भाद्रपद पूर्णिमा व्रत शनिवार, 14 सितंबर
10 अश्विन पूर्णिमा व्रत रविवार, 13 अक्टूबर
11 कार्तिक पूर्णिमा व्रत मंगलवार, 12 नवंबर
12 मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत गुरुवार, 12 दिसंबर

 

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक