क्या सावन के व्रत में चाय पी सकते हैं?

Sawan Ke Vrat Mein Chai Pi Sakte Hain: सावन का व्रत रखने वाले लोग अक्सर इस दुविधा में फंस जाते हैं कि क्या वो इस व्रत में चाय पी सकते हैं (Vrat Mein Chai Pi Sakte Hain) कि नहीं?. अगर आपके मन में भी चाय पीने से जुड़ा ये सवाल आया है, तो इसका जवाब आज हम आपको देने वाले हैं. सावन के व्रत में आप शाम के समय भोजन कर सकते हैं. वहीं जब भूख लगे तो आप फल का सेवन भी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-सावन के पहले सोमवार को जरूर करने चाहिए ये काम

क्या सावन के व्रत में चाय पी सकते हैं?

कुछ लोगों को चाय की आदत होती है. चाय न पीने की चलते उनके सिर में दर्द होने लग जाता है. ऐसे में व्रत करते समय उन्हें चाय पीने का मन भी करता है. अगर आप सावन का व्रत रखते हैं तो बिना डरे चाय का सेवन कर सकते हैं. चाय के अलावा आप कॉफी भी पी सकते हैं. बस इस चीज का ध्यान रखें कि आप नमक वाली चाय का सेवन न करें और उसमें अधिक मसाले न डालें.

सावन के उपवास में क्या खा सकते हैं?

बात की जाए कि सावन के व्रत में क्या खाया जाता है तो इस व्रत में केवल एक बार ही भोजन किया जाता है. वो भी शाम के समय में. शाम को पूजा करने के बाद आप मीठी चीज का सेवन कर सकते हैं. याद रखें कि इस व्रत में नमक का सेवन न करें. साथ ही दही, लस्सी खाने से भी बचें.

तो ये थी सावन के व्रत में चाय पीने से जुड़ी जानकारी….

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक