2023 में सावन में शिवरात्रि कब है? (sawan shivratri 2023 date )

Sawan Shivratri Kab Hai: सावन में आने वाली शिवरात्रि का काफी महत्व होता है. सावन शिवरात्रि के दौरान की गई पूजा का फल दोगुना मिलता है. सावन शिवरात्रि का व्रत जरूर रखें .  इस साल यानी 2023 में सावन शिवरात्रि कब है और सावन की शिवरात्रि की पूजा कैसे करते हैं (Sawan Shivratri 2023 Pujan Vidhi) इसकी जानकारी विस्तार से जानते हैं.

2023 में सावन में शिवरात्रि कब है? (sawan shivratri 2023 date )

सावन मास शुरू हो गया है और इस बार सावन शिवरात्रि पर बहुत अच्छा योग भी बन रहा है. ऐसे में आप इस शिवरात्रि का व्रत जरूर रखें और भगवान शिव का पूजन करें. पंडितों के अनुसार इस साल शिवरात्रि 15 जुलाई को आ रही है. यानी 15 तारीख को व्रत रखा जाएगा. शाम 8 बजकर 32 मिनट पूजा का शुभ मुहूर्त है. इस दिन इ शुभ वृद्ध योग और त्रयोदशी तिथि एक साथ है.

सावन की शिवरात्रि की पूजा कैसे करते हैं

सावन की शिवरात्रि की पूजा बेहद ही सरल होती है. सुबह शिवलिंग पर जल अर्पित करें और शिव चालीसा का पाठ करें. इसके अलावा आप चाहें तो शिवलिंग का पंचामृत से स्नान भी कर सकते हैं. इसी तरह से रात को आप शुभ मुहूर्त में भी शिव का पूजन करें.

सावन शिवरात्रि में क्या खा सकते हैं

व्रत रखने वाले लोग इस दिन फल, दूध का सेवन कर सकते हैं. सुबह पूजा के बाद आप दूध पी सकते हैं. वहीं दोपहर को आप फल खा सकते हैं वहीं रात के समय मीठी चीज खा सकते हैं. शाम को पूजा करने के बाद आप मीठा खाकर ये व्रत पूरा कर सकते हैं.

सावन शिवरात्रि पूजन सामग्री

पूजा करने के दौरान आपको नीचे बताई गई चीजों की जरूर पड़ेगी. इसलिए आप सावन शिवरात्रि से एक दिन पहले इन सामग्री को जमा करके रख लें. ताकि पूजा करते समय कोई परेशानी न हो

  • गाय का दूध
  • दही
  • घी
  • शहद
  • गंगा जल
  • इत्र,
  • मौली
  • जनेऊ
  • बेलपत्र
  • धतूरा
  • भांग
  • बेर
  • फूल
  • फल
  • पूजा के बर्तन
  • कपूर
  • रूई
  • चंदन

तो ये थी सावन शिवरात्रि से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी…

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक