अभिनेत्री शबाना आजमी ने ‘द केरला स्टोरी’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग को गलत करार दिया है. शबाना आजमी ने ट्वीट करते हुए कहा कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को यह तय करने का अधिकार है कि कोई फिल्म रिलीज होनी चाहिए या नहीं. अदाकारा शबाना आजमी ने कहा कि ‘द केरला स्टोरी’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग उतने ही ‘‘गलत’’ हैं जितने आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को रिलीज नहीं होने देने की चाहत.
‘द केरल स्टोरी’ पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई थी. इस फिल्म की कहानी को लेकर विवाद हो रहा है. ये फिल्म लव जिहाद पर आधारित है. इसे सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित किया गया है. वहीं तमिलनाडु के मल्टीप्लेक्स द्वारा इस फिल्म के शो भी रद्द कर दिए हैं. जबकि कुछ राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है.
वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस फिल्म को देखने के बाद लोगों से कहा था कि इसमें एक अलग तरह का आतंकवाद दिखाया गया है. ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए.
इस फिल्म में अदा शर्मा मुख्य भूमिका में है और इसमें दिखाया गया है कि कैसे हिंदू लड़कों को प्यार के जाल में फंसाकर उनको धर्म बदलवाया जाता था. फिल्म बनाने वालों का दावा है कि ये सच्ची घटनाओं पर आधारित है.