शाहिद कपूर ने दिखाई अपने बेटे की पहली झलक-देखिए तस्वीरें
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के बेटे की पहली झलक लोगों को आखिरकार दिखने को मिल गई है और सोशल मीडिया में डाली गई शाहिद के बेटे की फोटो को काफी पसंद भी किया जा रहा है. दरअसल हाल ही में ही शाहिद ने अपने बेटे की फोटो अपने एक सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर की थी और इस अभिनेता के बेटे ज़ैन कपूर बिल्कुल इनकी तरह ही दिख रहे हैं.

भाई दूज के मौके पर शेयर की फोटो
शाहिद ने अपने बेटे की ये फोटो भाई दूज के मौके पर पोस्ट की है और इस फोटो के अलावा शाहिद ने अपने परिवार वालें सदस्यों की फोटों भी पोस्ट की है. गौरतलब है कि हाल ही के महीने में शाहिद की पत्नी मीरा ने एक बेटे को जन्म दिया था और इस बार शाहिद की बेटी मीशा का ये पहला भाई दूज था और इसी अवसर पर शाहिद ने अपने दोनों बच्चों की फोटो पोस्ट की थी.
मिल चुके हैं लाखों लाइक
शाहिद कपूर के बेटे की फोटो को काफी लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है और इनके बेटे की फोटो को तीन लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. गौरतलब है कि शाहिद कपूर ने साल 2016 में मीरा राजपूत नाम की महिला से विवाह किया था और जिसके एक साल के बाद इनके घर में एक बेटी आई थी. जिसका नाम इन्होंने अपने नाम को मिलाकर ‘मीशा’ रखा था. वहीं इसी साल के सितंबर महीने की पांच तारीख को इनकी पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया था. जिसका नाम जैन रखा गया था और इस नाम का मतलब सुंदर होता है.