Teri Meri Dooriyan Written Update: स्टार प्लस के शो ‘तेरी मेरी डोरियां’ (Teri Meri Doriyaan) काफी फेमस हो रहा है और इसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. हाल ही में लॉन्च हुए इस शो ने कम ही समय में अच्छी टीआरपी भी हासिल कर ली है. वहीं जल्द ही दर्शकों को इस शो में एक नया ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. शो में जल्द ही गैरी और सीरत (Garry and Seerat) की शादी का ट्रैक देखने को मिलेगा. दरअसल अंगद ने घर वालों के सामने गैरी और सीरत की शादी की प्रस्ताव रखा है और शादी के लिए मंजूरी मांगी है. हालांकि साहिबा ने इस शादी का विरोध किया है.
ये भी पढ़ें- गुम है किसी के प्यार में शो में आनेवाला है 20 साल का लीप
वहीं सीरत ने गैरी से शादी करने के लिए हां कर दी है. जबकि घर में वापस आने के मकसद से गैरी ने भी सीरत से शादी के लिए राजी हो गया है. ‘तेरी मेरी डोरियां’ के आने वाले एपिसोड (Teri Meri Dooriyan Written Update) में आपको अब गैरी और सीरत की शादी देखने को मिलेगी. वहीं इस शादी को लेकर अंगद और साहिबा के बीच लड़ाई होगी.
‘तेरी मेरी डोरियां’ शो की अब तक की कहानी
‘तेरी मेरी डोरियां’ (teri meri doriyaan episode) के आए अभी तक के एपिसोड में देखने को मिला है कि पहले सीरत और अंगद की शादी होने वाली थी. लेकिन गैरी के प्यार में पड़कर सीरत अपनी शादी से भाग गई थी. जिसके बाद सीरत की छोटी बहन साहिबा से अंगद की शादी हो गई. वहीं जब घरवालों को ये बात पता चली की शादी से सीरत को भगाने वाला गैरी था तो उसे घर से बाहर कर दिया गया था. वहीं अब एक बार फिर घर में वापस आने के मकसद से गैरी सीरत से शादी के लिए तैयार हो गया है. ताकि वो अंगद और साहिबा से बदला ले सके