Train Accident in Odisha: ट्रेन हादसे पर अभिनेताओं ने जताया दुख, लोगों से की ये खास अपील

Train Accident in Odisha: ओडिशा के बालासोर जिले में हुए भीषण ट्रेन हादसे पर फिल्म जगत के कई अभिनेताओं ने शोक जताया है. सोशल मीडिया के जरिए सलमान खान से लेकर जूनियर एनटीआर जैसे अभिनेताओं ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है. अभिनेता सलमान ने ट्वीट कर लिखा कि सुनकर बहुत दुख हुआ. भगवान मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें और घायलों एवं उनके परिवारों को शक्ति प्रदान करें.’

अभिनेता अक्षय कुमार ने इस हादसे पर दुख जाहिर करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की. वहीं जूनियर एनटीआर ने भी अपनी संवेदनाएं प्रकट की. इतना ही नहीं प्रसिद्ध अभिनेता चिरंजीवी ने लोगों से रक्त दान करने की अपील भी की है. इसी तरह से अभिनेता वरुण धवन, अभिनेत्री कृति सेनन, करीना कपूर सहित कई एक्टरों ने हादसे पर दुख जाहिर किया है.

कैसे हुए ओडिशा ट्रेन हादसा 

गौरतलब है कि शुक्रवार को हुए इस भीषण रेल हादसे में  280 के करीबी लोगों की मौत हो गई है. जबकि 1 हजार के करीब लोग घायल बताए जा रहे हैं. ये हादसा ओडिशा के बालासोर जिले में कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने तथा फिर एक मालगाड़ी से टकराने से हुए था. जानकारी के अनुसार दोनों एक्सप्रेस रेलगाड़ियों में लगभग दो हजार यात्री थे.

इसी बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (prime minister narendra modi) ने आज दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया और यहां चल रहे राहत कार्यों का जायजा भी लिया. प्रधानमंत्री के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी हादसे वाली जगह मौजूद थे.

ओडिशा ट्रेन हादसा भारत का सबसे बड़ा रेल हादसा (Biggest train accident in India) है.

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक