Vat Savitri Purnima 2023: वट सावित्री व्रत में पानी पीना चाहिए या नहीं?

Vat Savitri Main Pani Pina Chahiye (वट सावित्री व्रत में पानी पीना चाहिए या नहीं ?)

वट सावित्री व्रत जून महीने में आ रहा है. इस दिन महिलाएं व्रत रखती हैं और वट यानी बरगद के पेड़ का पूजन किया जाता है. वट सावित्री व्रत दो बार आता है, एक ज्येष्ठ अमावस्या (Jyeshtha Amavasya Vat Savitri) के दिन और दूसरा ज्येष्ठ पूर्णिमा (Jyeshtha Purnima Vat Savitri) के दिन. ज्येष्ठ अमावस्या के दिन आनेवाला वट सावित्री व्रत हो चुका है, जबकि 4 जून को ज्येष्ठ पूर्णिमा (Vat Savitri Purnima 2023) है. यानी इस दिन वट सावित्री व्रत रखा जाएगा. वट सावित्री व्रत में पानी पीना चाहिए या नहीं ? ये सवाल व्रत रखने वाली कई महिलाओं के मनों में जरूर आता है. आइए जानते हैं कि आखिर वट सावित्री व्रत नियम क्या कहता है. क्या इस दिन आप पानी पी सकते हैं.

वट सावित्री व्रत में पानी पीना चाहिए या नहीं ?(vat savitri 2023 )

वट सावित्री व्रत के केवल एक समय ही खाना खाया जाता है. वो भी वट के पेड़ की पूजा करने के बाद. पूजा करने से पहले किसी भी प्रकार की चीज का सेवन करना वर्जित होता है. दरअसल वट के पेड़ का पूजन करते हुए कई प्रकार के पकवान पेड़ को अर्पित किया जाता है. पूजा होने के बाद इस पकवान को खाया जाता है और पानी पीया जाता है. तो नियमों के अनुसार पूजा करने के बाद ही पानी का सेवन इस दिन किया जा सकता है.

हालांकि कई ऐसी महिलाएं होती हैं जो अस्वस्थ होकर भी ये व्रत रख लेती हैं. ऐसी महिलाएं चाहें तो पानी या दूध का सेवन कर सकती हैं.

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक