UP Free Laptop Yojana: क्या है यूपी फ्री लैपटॉप योजना, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

यूपी फ्री लैपटॉप योजना क्या है, कैसे भरें इसका फॉर्म, यूपी फ्री लैपटॉप योजना की सूची कैसे चेक करें (UP Free Laptop Yojana Kya hai, How to fill form, How to check your name in the first list of UP Free Laptop and Tablet Scheme –

यूपी फ्री लैपटॉप योजना (UP Free Laptop Yojana 2021) को हाल ही में यूपी सरकार शुरू किया गया है. इस योजना का मकसद यूपी के छात्रों को फ्री में लैपटॉप और टैबलेट बांटे जाने हैं. हालांकि यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2021 के बारे में कम ही लोगों को जानकारी है. जिसके कारण इस योजना के लाभार्थी इसके लिए आवदेन नहीं कर सकें हैं. तो आइए जानते हैं कि यूपी फ्री लैपटॉप क्या है? लैपटॉप के फॉर्म कब भरें और कैसे भरें? यूपी फ्री लैपटॉप योजना की अंतिम तिथि क्या है और यूपी फ्री लैपटॉप और टैबलेट योजना की पहली लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें (UP Free Laptop Yojana list 2021)?

यूपी फ्री लैपटॉप क्या है?

योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ये योजना शुरू की गई है. इस योजना की मदद से राज्य के छात्रों को 20 लाख से अधिक मुफ्त लैपटॉप दिए जाएंगे. यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2021 को दिसंबर महीने में शुरू की गया है. योजना के तहत दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों को ही मुफ्त लैपटॉप वितरित किए जाएंगे. जो शिक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

योजना का नाम यूपी फ्री लैपटॉप योजना
किसको मिलेगा लाभ यूपी के 10 और 12 वीं के छात्र
तब लॉन्च की गई साल 2021
किसके द्वारा लॉन्च की गई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
आधिकारिक वेबसाइट http://upcmo.up.nic.in/ और https://digishakti.up.gov.in/
योजना का बजट 1800 करोड़
कितने छात्रों को मिलेगा लाभ 20 लाख से अधिक

 

लैपटॉप के फॉर्म कब भरें और कैसे भरें?

इस योजना से जुड़ी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म को भर जा सकता है. इस लिंक पर फॉर्म भरने का ऑप्शन होगा. जिसपर क्लिक करदें और पूछी गई जानकारी को सही से भरकर फॉर्म सब्मिट कर दें.

यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2021: पात्रता मानदंड

सिर्फ यूपी स्टेट बोर्ड के बच्चे ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आवदेन करने वाले छात्रों का 12वीं कक्षा में कम से कम 65% अंक होना चाहिए।।
आवेदक उत्तर प्रदेश का निवास हो.

यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2021: आवश्यक दस्तावेज

आधार कार्ड
यूपी निवास प्रमाण पत्र
10वीं और 12वीं की मार्कशीट
पासपोर्ट साइज फोटो

लैपटॉप कब दिए जाएंगे ?

आवेदन प्रक्रिया खत्म होने के बाद  लैपटॉप वितरण समारोह रखा जाएगा. इस समारोह में जिन छात्रों का नाम सूची में होगा उन्हें लैपटॉप दे दी जाएगी.

कौन से लैपटॉप दिए जाएं?

सैमसंग टैबलेट पीसी:
आदर्श: A7 लाइट LTE-T225
विशिष्टता: रैम 3 जीबी, रोम 32 जीबी, ऑक्टा कोर प्रोसेसर, 8 एमपी बैक कैमरा, 2 एमपी फ्रंट कैमरा, 5100 एमएएच बैटरी।

लावा टैबलेट पीसी:
आदर्श: T81n
विशिष्टता: रैम 2GB, ROM 32GB, क्वाड कोर प्रोसेसर, 8 एमपी बैक कैमरा, 5 एमपी फ्रंट कैमरा, 5100 एमएएच बैटरी।

एसर टैबलेट पीसी:
आदर्श: एसर वन 8 T4-82L
विशिष्टता: रैम 2GB, ROM 32GB, क्वाड कोर प्रोसेसर, 8 MP बैक कैमरा, 2 MP फ्रंट कैमरा, 5100 mAh बैटरी।

UP Free Laptop Yojana list 2021

यूपी फ्री लैपटॉप योजना की लिस्ट में जिन छात्रों का नाम होगा, केवल उन्हीं को लैपटॉप बांटे जाएंगे. UP Free Laptop Yojana list 2021 जल्द ही जारी कर दी जाएगी

 

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक