UP Lekhpal Syllabus: यूपी लेखपाल परीक्षा में पूछे जाते हैं इन विषयों से जुड़े सवाल

UP Lekhpal Syllabus: उत्तर प्रदेश में लेखपाल के 8085 पदों पर भर्ती की जानी है. भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो गई है और अब जिन उम्मीदवारों ने UP Lekhpal Exam 2022 के लिए आवेदन किया है. वो लेखपा की मुख्य परीक्षा का पढ़ाई में लग गए हैं. ताकि अच्छे अंक हासिल कर ये नौकरी हासिल कर सकेंगे. हालांकि ऐसे कई उम्मीदवार भी हैं, जिन्हें लेखपाल सिलेबस (UP Lekhpal Syllabus IN Hindi) की जानकारी नहीं हैं और वो चाहकर भी तैयारी नहीं कर पा रहे हैं. अगर आप भी इन्हें लोगों में से एक हैं, तो ये लेख आपके काम का है. क्यों आज हम आपको यूपी लेखपाल सिलेबस बताने जा रहे हैं. ताकि आप अच्छे से इसे पढ़ सकें और पढ़ाई कर सकेंगे.

यूपी लेखपाल सिलेबस 2022 (UP Lekhpal Syllabus 2022)

यूपी लेखपाल परीक्षा में निम्नलिखित विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं:

गणित, सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान, और ग्रामीण विकास और ग्रामीण समाज जैसे विषयों से जुड़े प्रश्न लेखपाल परीक्षा में पूछे जाते हैं.

1.गणित के लिए यूपी लेखपाल पाठ्यक्रम

संख्या प्रणाली
सरलीकरण
लाभ और हानि
समय और कार्य
समय और दूरी
एच.सी.एफ. और एल.सी.एम.
अनुपात और अनुपात
साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
औसत
प्रतिशत
क्षेत्रमिति
डेटा व्याख्या
द्विघातीय समीकरण
समीकरण
आंकड़े

 

2.यूपी लेखपाल पाठ्यक्रम: सामान्य हिंदी 

रस
अलंकार
पर्यायवाची
विलोम
तत्सम एवं तदभव
वाक्यांशों के लिए शब्द निर्माण
लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे
वर्तनी
सन्धियां
वचन
कारक
त्रुटि से संबंधित अनेकार्थी शब्द
समास

 

3.यूपी लेखपाल पाठ्यक्रम: सामान्य ज्ञान

सामयिकी
राजनीति
इतिहास
भूगोल
सामान्य विज्ञान
अर्थव्यवस्था
आर्थिक, सामाजिक और जनसांख्यिकीय

 

4.ग्रामीण विकास के लिए यूपी लेखपाल पाठ्यक्रम

ग्रामीण प्रशासन- राजस्व के घटक और कार्य
राजस्व प्रशासन – घटक और कार्य
1992 के बाद जिला योजना तंत्र में सुधार
लोगों की भागीदारी और गैर सरकारी संगठनों की भूमिका
भारतीय ग्रामीण समाज- प्रकृति और विशेषताएं
भारतीय समाज के कारक
कमजोर वर्गों की समस्याएं अनुसूचित जातियां,अनुसूचित जनजाति
ग्रामीण संस्थागत प्रणाली- धार्मिक और सहयोग
ग्रामीण सामाजिक परिवर्तन – संस्कृतिकरण, पश्चिमीकरण, आधुनिकीकरण
ग्रामीण रोजगार के स्रोत
ग्रामीण विकास के लिए योजना – जिला योजना तंत्र

 

5.यूपी लेखपाल पाठ्यक्रम – ग्राम विकास के लिए राज्य सरकार की योजनाएं

किसान पेंशन योजना
किसान रथ योजना
अम्बेडकर ऊर्जा किरशी सुधार योजना
आम आदमी बीमा योजना
संजीवनी परिवहन योजना
आदर्श नगर योजना
वंदे मातरम योजना
प्रियदर्शिनी योजना
शुद्ध पेयजल योजना
पेंशन योजना
प्रधानमंत्री आवास योजना
कन्या विद्या धन योजना

 

6 यूपी लेखपाल पाठ्यक्रम – ग्राम विकास के लिए केंद्र सरकार की योजनाएं.

आदर्श ग्राम योजना
सहकारी विकास योजना
सूखा विकास कार्यक्रम
एमजीएनआरईजीए
जवाहर ग्राम समृद्धि योजना
अन्नपूर्णा योजना
अंत्योदय अन्न योजना
स्वजल धारा योजना
राजीव गांधी ग्राम विद्युतीकरण योजना
कस्तूरबा गांधी शिक्षा योजना
मध्याह्न भोजन कार्यक्रम
एनआरएलएम
इंदिरा आवास योजना
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
सांसद आदर्श ग्राम योजना
आईडब्ल्यूएमपी

 

यूपी लेखपाल परीक्षा पैटर्न (UP Lekhpal Exam Pattern)

यूपी लेखपाल परीक्षा पैटर्न की बात की जाए तो ये एक लिखित परीक्षा है. परीक्षा के कुल अंक 100 की है. परीक्षा में 4 खंड होते हैं. जिसके हर सवाल के सही जवाब पर 1 अंक मिलते हैं. हर भाग में कुल 25 सवाल होते हैं. गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाते हैं.

ये भी पढ़ें- UPTET Answer Key हुई जारी, जाने कैसे दर्ज करवा सकेंगे अपनी आपत्ति

सामान्य हिंदी 25
गणित 25
सामान्य ज्ञान 25
ग्रामीण विकास और ग्रामीण समाज 25

 

UP Lekhpal FAQs-

लेखपाल की सैलरी

यूपी लेखपाल पद के लिए जिन लोगों का चयन होता है, उन्हें वेतन के तौर पर 15,000 रुपये – 60,000 रुपये + ग्रेड वेतन रुपये है। 2000/- प्रति माह दिए जाते हैं.

लेखपाल भर्ती के लिए योग्यता

केवल वे उम्मीदवार जिन्होंने यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. लेखपाल भर्ती 2021 आयु सीमा (Lekhpal Vacancy 2021 age limit)

लेखपाल भर्ती परीक्षा तारीख 2022 (UP Lekhpal Exam Date 2022)

लेखपाल भर्ती परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो गई है और जल्दी ही मुख्य परीक्षा की तारीख का ऐलान भी कर दिया जाएगा. मुख्य परीक्षा मार्च महीने में होने की उम्मीद है.

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक