Sarkari Naukri Rajasthan 2022: सरकारी नौकरी (Govt jobs 2022) बेहद ही कम लोगों को मिलती है. हर कोई अपनी पढ़ाई पूरी करने के साथ सबसे पहले सरकारी नौकरी की खोज में ही लगता है. कई लोगों को इसमें कामयाबी मिल जाती है. जबकि कुछ लोगों की निराशा ही हाथ लगती है. अगर आप कम पढ़ें लिखें हैं और सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri Rajasthan) की तलाश में हैं, ये खबर आपको लिए काम की है. दरअसल राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी हुआ है. जिसके तहत आवेद मांगे हए हैं. जारी अधिसूचना के अनुसार 4588 पदों पर भर्ती की जानी है. खास बात ये है कि ये भर्ती 10वीं (10th pass sarkari naukri) और 12 वीं पास (12th pass sarkari naukri) लोगों के लिए निकली है. जो भी लोग आवेदन करना चाहते हैं, वो police.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन पत्र भर दें. पुलिस भर्ती 2022 के इस मौके को हाथ से जामे न दें. जानकारी के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 03 फरवरी से 28 फरवरी 2022 तक चलने वाली है. बता दें कि निकाले गए कांस्टेबल के कुल पदों में से 67 पद पर स्पोर्ट्स कोटा के माध्यम से भर्ती की जानी है.
ये भी पढ़ें-Sarkari naukri 2021-22: बिहार और उत्तर प्रदेश में निकली हैं कई सारी नौकरी, करें आवेदन
महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 03 फरवरी 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 28 फरवरी 2022
शैक्षिक योग्यता
जिला पुलिस / आईबी – 12 वीं उत्तीर्ण
पुलिस टेलीकॉम 12वीं भौतिकी और गणित/कंप्यूटर के साथ उत्तीर्ण
आरएसी / एमबीसी बटालियन – 10 वीं उत्तीर्ण
आवेदन कैसे करें?
राजस्थान भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट – https://recruitment2.rajasthan.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन पत्र को भर दें. आवेदन पत्र पर पूछी गई हर जानकारी को सही से भरें. गलत जानकारी देने पर आपकी भर्ती नहीं की जाएगी. वहीं आवेदन करते समय शुल्क राशि भी जमा करवानी होगी. जो कि 500 रुपए की है.वबीं
ईडब्ल्यूएस / ओबीसी (एनसीएल) के लिए ये राशि 400 रुपये रखी गई है.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल सेलेबस?
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल सेलेबस के तहत कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं, जो कि सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी भाषा की समझ और इत्यादि से जुड़े होते हैं. साथ में ही प्रदेश से जुड़े सवाल भी उम्मीदवारों से पूछे जाते हैं.
कब होगी राजस्था पुलिस भर्ती परीक्षा?
परीक्षा की तारीखों का ऐलान अभी नहीं किया गया है. जल्दी ही आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा. वहीं परीक्षा के एडमिट कार्ड भी वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे.
राजस्थान पुलिस भर्ती 2022 की अंतिम तिथि क्या है?
आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 फरवरी रखी गई है.
कौन लोग सकते हैं आवेदन?
इस सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2022) के लिए 10वीं पास (sarkari naukri 10th pass) और 12 वीं पास (sarkari naukri 12th pass) लोग भी आवेदन कर सकते हैं. कम पढ़े लिखे लोगों के लिए सरकारी नौकरी हासिल करने का ये सही चांज हैं.