Up News In Hindi: उत्तर प्रदेश में बारातियों से भरी एक बस खड्डे में गिर गई. इस दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत की जानकारी है, जबकि 15 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. ये हादसा जालौन जिले के माधवगढ़ क्षेत्र में रविवार तड़के हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार अन्य वाहन की टक्कर के कराण बस सड़क किनारे खड्ड में जा गिरी थी.
बारात शनिवार को मंडेला गांव से रामपुरा इलाके के दुतावली आई थी. रविवार तड़के लगभग कुछ बारातियों को लेकर बस वापस जा रही थी. इस दौरान ही बस को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे ये हादसा हो गया. ये हादसा माधवगढ़ के गांव गोपालपुरा के पास हुआ है.
हादसे में बस में सवार सभी यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए है. जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है. राहगीरों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों का इलाज रामपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.