World Cup 2019 India Team Players Match Schedule:
आज से वर्ल्ड कप का आगाज हो गया है और आज पहला मैच इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका का है, जो कि सुबह के समय 9.30 बजे से देखें जा सकेंगे. इस बार वर्ल्ड कप इंग्लैंड में हो रहे हैं और इस दौरान कुल 48 मैच होने वाले हैं. भारतीय टीम का प्रथम मैच 5 जून के दिन होगा वाला है और भारत की मुकाबला दक्षिण अफ्रीका टीम से होने वाला है. अभी तक कुल 11 वर्ल्ड कप हो चुके हैं और ये 12 वां वर्ल्ड कप होने वाला है. वहीं वर्ल्ड कप के शुरु होने पर गूगल ने अपना डूगल वर्ल्ड कप को समर्पित किया है.
आईसीसी विश्व कप में भारत की और से नीचे वाले खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले-
- रोहित शर्मा
- शिखर धवन
- केएल राहुल
- विराट कोहली
- महेंद्र सिंह धौनी
- दिनेश कार्तिक
- हार्दिक पांड्या
- केदार जाधव
- विजय शंकर
- कुलदीप यादव
- युजवेंद्र चहल
- रवींद्र जडेजा
- जसप्रीत बुमराह
- मोहम्मद शमी
- भुवनेश्वर कुमार
आपको बात दें ही हमारे देश की टीम ने अपने प्रथम विश्व कप इंग्लैंड की जमीन पर ही साल 1983 में जीता था। जबकि जब दूसरी कप साल 2011 जीता गया था और उस समय भारत में ही इस कप का आयोजन हुआ था.
क्रिकेट विश्व कप 2019 जुड़ी जानकारी – World Cup 2019 Match Schedule
- सेमी फाइनल के मैच 9 और 11 जुलाई को होंगे और जो टीम सेमी फाइनल का मैच जीत लेंगी
- क्रिकेट विश्व कप 2019 का फाइनल मुकाबला 14 तारीख को होने वाला है और ये भारत में सुबह के नौ बजे देखा जा सकता है.
- भारत की और से भेजी गई टीम काफी दमदार है और अच्छे से प्रदर्शन करने पर भारत इस बार ये कप जीत सकता है.
- इस बार अगर हमारा देश क्रिकेट विश्व कप 2019 जीत जाता है तो उसके नाम तीन वर्ल्ड कर हो जाएंगे.
- क्रिकेट विश्व कप 2019 के सभी मैच भारत में सुबह के समय 9.30 बजे से देखें जा सकेंगे.
- क्रिकेट विश्व कप 2019 के मैच इंग्लैंड के 11 शहर में होने वाले हैं और इन शहराों के नाम लॉर्ड्स, ओवल, एजबेस्टन, ट्रेंट ब्रिज, टॉन्टन, हैडिंग्ले, ओल्ड ट्रैफोर्ड, ब्रिस्टल, साउथैम्पटन , कार्डिफ और चेस्टर-ली-स्ट्रीट में खेले जाएंगे।
- क्रिकेट विश्व कप 2019 का पहला मैच 30 मई को लंदन के द ओवल होगा.
क्रिकेट विश्व कप 2019 में भाग लेने वाली टीमों के और कप्लान के वान
अफ़ग़ानिस्तान
कप्तान: गुलबदीन नायब
ऑस्ट्रेलिया
कप्तान: आरोन फिंच
बांग्लादेश
कप्तान: मशरफे मुर्तजा
इंगलैंड
कप्तान: इयोन मोर्गन
इंडिया
कप्तान: विराट कोहली
न्यूजीलैंड
कप्तान: केन विलियमसन
पाकिस्तान
कप्तान: सरफराज अहमद
दक्षिण अफ्रीका
कप्तान: फाफ डु प्लेसिस
श्री लंका
कप्तान: दिमुथ करुणारत्ने
वेस्ट इंडीज
कप्तान: जेसन होल्डर