एलन रिकमैन कौन हैं और क्यों प्रसिद्ध है?

एलन रिकमैन कौन हैं और क्यों प्रसिद्ध है? (Alan Rickman Biography In Hindi)

एलन रिकमैन एक जाने माने अभिनेता थे. इतना ही नहीं ये एक प्रसिद्ध निर्देशक भी थे. एलन रिकमैन ने कई फेमस फिल्मों में काम किया है. जिसमें से हैरी पॉटर एक है. ये रॉयल शेक्सपियर कंपनी (RSC) के सदस्य भी थे. रिकमैन  पहली बार डाई हार्ड फिल्म में नजर आए थे. ये फिल्म 1988 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में इनका काम पसंद किया गया था और यहां से ही इनके फिल्म करियर की शुरूआत हुई थी. इसके बाद ये कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहे. आइए जानते हैं एलन रिकमैन की जिदंगी के बारे में (Alan Rickman Biography In Hindi)-

एलन रिकमैन और हैरी पॉटर (Alan Rickman and Harry Potter)

21 फरवरी 1946 को जन्में एलन रिकमैन ने कम ही आयु में काफी कुछ हासिल कर लिया था. निर्देशक के तौर पर भी इन्होंने लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई. लेकिन हैरी पॉटर फिल्म ने इन्हें एक अलग ही पहचान दी और इस फिल्म में इनके निभाए किरदार सेवरस स्नेप (Severus Snape) को काफी पसंद किया गया और इनकी लोकप्रियता अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर तक पहुंच गई.

जीते हैं कई पुरस्कार

एलन रिकमैन ने अपनी अभिनय के लिए कई सारे पुरस्कार भी जीते हैं.रॉबिन हुड: चोरों का राजकुमार (Robin Hood: Prince of Thieves) फिल्म के लिए इन्होंने अग्रणी भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड जीता था. इन्होंने लघु श्रृंखला या टेलीविजन फिल्म रासपुतिन: डार्क सर्वेंट ऑफ डेस्टिनी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड भी जाता था.

एलन रिकमैन का निधन

लंबे समय से बीमार चल रहे एलन रिकमैन का 14 जनवरी 2016 को निधन हो गया था. इनकी आयु 69 वर्ष की थी. इनका निधन लंदन में हुआ था.

ये भी पढ़ें- राघव चड्ढा जीवन परिचय (Raghav Chadha Biography in Hindi)

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक