बसंत पंचमी पर 10 लाइन (10 Lines On Basant Panchami In Hindi)

बसंत पंचमी पर 10 लाइन ( 10 Lines On Basant Panchami In Hindi):

बसंत पंचमी का पर्व हर साल आता है और ये बेहद ही शुभ दिन माना जाता है. सरस्वती मां को समर्पित ये पर्व हर किसी के लिए खास माना गया है. मान्यता है कि इस दिन सरस्वती मां का जन्म हुआ था. इसलिए बसंत पंचमी के दिन मां की पूजा की जाती है और पीले रंग के वस्त्र पहने चाहते हैं.

बसंत पंचमी पर 10 लाइन ( 10 Lines On Basant Panchami In Hindi) –

  1. बसंत पंचमी के दिन सरस्वती वंदना की जाती है.
  2. सरस्वती मां को विद्या और बुद्धि की देवी भी कहा जाता है.
  3. इस दिन विशेष रूप से पीले रंग के वस्त्र धारण किए जाते हैं.
  4. छात्र सरस्वती वंदना जरूर गाते हैं और अपनी किताब को मां को अर्पित करते हैं और उनकी भी पूजा करते हैं.
  5. अपनी कला क्षेत्र से चीजों की पूजा भी इस दिन की जाती है.
  6. श्री सरस्वती स्तुति भी इस दिन पढ़ी जाती है और घर को पीले रंग के फूलों से सजाया जाता है.
  7. इस दिन कई लोगों द्वारा व्रत भी रखा जाता है. यहां तक की कई छोटे बच्चों से इस दिन पहला अक्षर भी लिखवाया जाता है. ताकि मां की कृपा उनपर बनीं रहे.
  8. Vasant Panchami को एक अन्य नाम से भी जाना जाता है इसे श्रीपंचमी भी कहा जाता है.
  9. इस दिन कई लोगों द्वारा घर में रंगोली भी बनाई जाती है.
  10. इस पर्व के साथ ही वसंत ऋतु भी शुरू हो जाती है और सर्दी चली जाती है.
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक