Asian Games 2023: भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान कौन है?

Asian Games 2023: इस साल होने वाले एशियाई खेलों के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत की क्रिकेट टीम (Cricket Team India) की घोषणा कर दी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एशियाई खेलों (Asian Games 2023 NEWS) के लिए बनाई गई टीम की कप्तानी (Cricket Team India Captain) रूतुराज गायकवाड़ को सौंपी है. वहीं इस टीम में रिंकू सिंह को भी जगह दी गई है. बता दें कि IPL में अपने प्रर्दशन के चलते रिंकू सिंह ने लोगों के दिलों में जगह बनाई थी वहीं अब वो एशियाई खेल की क्रिकेट टीम में भी नजर आने वाले हैं. Asian Games 2023 में भारत की क्रिकेट टीम में किन-किन खिलाड़ियों को जगह मिली है. देखें उसकी पूरी लिस्ट (Asian Games India Cricket team List)

Asian Games Cricket Team India HINDI

  1. रूतुराज गायकवाड़ (कप्तान),
  2. यशस्वी जायसवाल,
  3. राहुल त्रिपाठी,
  4. तिलक वर्मा,
  5. रिंकू सिंह,
  6. जितेश शर्मा,
  7. वाशिंगटन सुंदर,
  8. शाहबाज अहमद,
  9. रवि बिश्नोई,
  10. आवेश खान,
  11. अर्शदीप सिंह,
  12. मुकेश कुमार,
  13. शिवम मावी,
  14. शिवम दुबे ,
  15. प्रभसिमरन सिंह

स्टैंडबाय

  1. यश ठाकुर ,
  2. साइ किशोर,
  3. वेंकटेश अय्यर,
  4. दीपक हुड्डा,
  5. साइ सुदर्शन

एशियाई खेल कब और कहां होंगे? When will Asian Games 2023 cricket will begin?

एशियाई खेल इस साल चीन के हांगझोउ में होने वाले हैं. एशियाई खेल  2023 23 सितंबर से शुरू होंगे, जो कि रविवार, 8 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाले हैं. एशियन गेम्स 2023 क्रिकेट झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में खेला जाएगा (Zhejiang University of Technology ). क्रिकेट मैच 18 टीमों के बीच होगा. कुल 8 मैच खेले जाएंगे. 1 जून 2023 तक ICCT20 रैंकिंग वाली टीम इसमें हिस्सा लेंगी. एशियन गेम्स 2023 को स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकेगा.

आपको बता दें कि भारत की ओर से पहली बार एशियाई खेल में अपनी टीम भेजी जा रही है.

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक