Nimbu Se Peele Dant Kaise Saaf Kare: अधिकतर लोग पीले दांतों (Peele Dant) की समस्या से परेशान होते हैं. दांतों का पीला होना किसी शर्मिंदगी से कम नहीं हैं. अगर आपके दांत भी काफी पीलें हैं और आप दातों को साफ करना चाहते हैं, तो हम आपकी मदद करने वाले हैं. हमारे द्वारा बताए गए उपाय को करने से एक दिन में दांत साफ हो जाएंगे और चमकदार बन जाएंगे. आइए जानते हैं पीले दांत कैसे साफ करें (peele dant kaise saaf kare).
दांतों को तुरंत सफेद कैसे करें? (Peele Dant Kaise Saaf Kare)
पीले दांतों को कई तरह से साफ किया जा सकता है. लेकिन हमारे द्वारा बताए गए घरेलू नुस्खे की मदद से आप एक दिन में पीले दांतों को सफेद बना सकते हैं. पीले दांतों को सफेद करने के लिए आपको बस एक नींबू, रूई और पानी की जरूरत पड़ेगी.
ये भी पढ़ें-नाभि में तेल लगाने से मिलते हैं ये गजब के फायदे
नींबू से पीले दांतों को साफ (Nimbu Se Peele Dant Kaise Saaf Kare) करने के लिए एक कटोरी के अंदर नींबू का रस निकाल लें. इसके बाद आप रुई की मदद से नींबू के रस को अच्छे से दांतों पर लगा लें. फिर आप दांतों को कम से कम 10 मिनट कर ऐसा ही रहने दें. अब आप ब्रश की मदद से पीले दांतों को साफ करें. ऐसा करने से पीलापन हल्का पड़ने लग जाएगा.
ब्रश करने के बाद आप पानी से मुंह को साफ कर लें. अगर आप दिन में तीन बार ये उपाय करते हैं, तो आपके दांते एक दिन के अंदर ही सफेद होने लग जाएंगे और पीले दांत की समस्या से आपको निजात मिल जाएगी.
नींबू से जुड़े इस उपाय से आप दांतों को तुरंत सफेद कर सकते हैं…
नमक से अपने दांत सफेद कैसे करें? ( Namak Se Peele Dant Kaise Saaf Kare)
जी हां, नमक की मदद से भी दांतों को सफेद किया जा सकता है. आप एक कटोरी में सरसों का तेल ले लें. फिर इस तेल में नमक मिला लें. ब्रश की मदद से दांतों पर इसे लगा लें और अच्छे से साफ करें. पानी की मदद से दांतों को साफ कर लें. दांतों को साफ करने से जुड़ा ये घरेलू उपाय आप एक हफ्ते तक करें.. आपके दांत सफेद (Peele Dant Kaise Saaf Kare)) हो जाएंगे. नमक से दांत साफ करना (namak se dhant saaf karna) बेहद ही आसान है.