CBSE Class 10th Result 2021: सीबीएसई कक्षा 10वीं टर्म-1 परीक्षा का रिजल्ट कब आने वाला है. इस सवाल का जवाब हर वो छात्र चाहता है, जिसने सीबीएसई 10वीं टर्म-1 परीक्षा (CBSE Class 10th Result 2021) दी है. सीबीएसई की ओर से साल 2021 में कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा का आयोजन टर्म के आधार पर किया गया है. सीबीएसई टर्म -1 परीक्षा नवंबर से दिसंबर तक हुई थी. परीक्षा को हुए एक महीने से अधिक समय हो गया है. ऐसे में सीबीएसई रिजल्ट का इंतजार हर कोई कर रहा है. वहीं बोर्ड की ओर से अभी तक सीबीएसई रिजल्ट 2021 की तारीख की घोषणा नहीं की गई है. लेकिन कहा जा रहा है कि ये नतीजे जल्द ही आने वाले हैं. दरअसल बोर्ड द्वारा टर्म 2 परीक्षा का आयोजन मार्च- अप्रैल में किया जाना है. ऐसे में इससे पहले टर्म-1 के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे.
सीबीएसई रिजल्ट (CBSE Class 10th Result 2021)
CBSE Class 10th Result 2021 के नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी होंगे. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन टर्म-1 10वीं की परीक्षाएं 30 नवंबर 2021 से 11 दिसंबर 2021 तक चली थी. ये परीक्षा सुबह 11:30 बजे से दोपहर 01:00 बजे के बीच हुई थी.
सीबीएसई 10वीं टर्म -1 रिजल्ट 2021-2022 को डाउनलोड या चेक करें
सबसे पहले आपको सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट यानी cbse.gov.in पर जाना होगा. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको रिजल्ट का ऑप्शन दिखेगा. इस ऑप्शन पर टैप करें.
एक वेबपेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा. “सेंट्रल बोर्ड 10वीं टर्म -1 रिजल्ट 2022” का विकल्प मिलेगा. रोल नंबर, स्कूल नंबर जैसी जानकारी भरके “सबमिट” के विकल्प पर टैप करें.
सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2022 आपको दिख जाएगा.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
सीबीएसई की फुल फॉर्म क्या है?
सीबीएसई की फुल फॉर्म सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा हर साल 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन देश भर में किया जाता है.
सीबीएसई सिलेबस 2021-22 कहां चेक करें
सीबीएसई द्वार सिलेबस को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाता है. इसलिए सीबीएसई सिलेबस को बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर चेक किया जा सकता है.
सीबीएसई अध्यक्ष कौन है?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के अध्यक्ष आईएएस मनोज आहूजा हैं.
सीबीएसई क्या है?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की स्थापना 1962 में हुई थी. ये एक राष्ट्रीय स्तर का शिक्षा बोर्ड है.
बोर्ड का नाम –केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई)
परीक्षा का नाम– माध्यमिक विद्यालय परीक्षा (सीबीएसई 10वीं)
सीबीएसई 10वीं रिजल्ट वेबसाइट- cbse.nic.in, cbseresults.nic.in
परीक्षा स्तर– राष्ट्रीय स्तर
उपस्थित छात्रों की संख्या -लगभग 3.5 लाख