प्रेगनेंसी के शुरुआती लक्षण (Pregnancy Ke Lakshan)

प्रेगनेंसी के शुरुआती लक्षण (Pregnancy Ke Lakshan Kya Hai)-

हर महिला अपने जीवन में एक प्रेगनेंसी का अनुभव जरूर चाहती है. प्रेगनेंसी एक बेहद ही सुंदर एहसास है. कई बार महिलाएं पूरी प्लानिंग के साथ प्रेग्नेंट होती हैं, तो कुछ महिला बिना प्लानिंग से प्रेग्नेंट हो जाती हैं. प्लान की गई प्रेगनेंसी में ज्यादातर महिलाओं को पता होता है कि उन्होंने बच्चा कंसीव कर लिया है. वहीं प्लान नहीं की गई प्रेगनेंसी के दौरान महिला को पता ही नहीं चलता है कि वो मां बनने वाली है. ऐसे में हर महिला को प्रेगनेंसी के शुरुआती लक्षण (Pregnancy Ke Lakshan Kya Hai) इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए. प्रेगनेंसी के शुरुआती लक्षण पता होने पर आपको समय रहते पता चल जाता है कि आप मां बनने वाली हैं.

Pregnancy Symptoms in Hindi-

गर्भावस्था लक्षण 1 सप्ताह-

प्रेग्नेंट के लक्षण अलग-अलग होते हैं जो कि समय के साथ बदलते हैं. एक सप्ताह में प्रेग्नेंट होने का पता लगाना थोड़ा मुश्लिकल हो जाता है. क्योंकि पीरियड्स होने से पहले के जो लक्षण होते हैं, वहीं गर्भावस्था के लक्षण 1 सप्ताह के दौरान देखने को मिलते हैं. जैसे सिर दर्द होना, मन खराब होना और इत्यादि. यही वजह है कि कम ही महिलाओं को गर्भावस्था के लक्षण 1 सप्ताह में समझ नहीं आते हैं.

प्रेगनेंसी के शुरुआती लक्षण पहले महीने के

प्रेग्नेंट होने के एक महीने के बाद लक्षण बढ़ने लग जाते हैं. जैसे की इस दौरान आपको पता चल जाता है कि आपके पीरियड्स मिस हो गए हैं. जो कि प्रेग्रेंट होने का सबसे बड़ा लक्षण माना गया है. इसलिए आपके पीरियड्स अगर मिस हो जाएं तो आप समझ लें आप मां बनने वाली हैं. पीरियड्स के अलावा इस दौरान उल्टी का मन, मुंह का कड़वा होना, कमर दर्द, चक्कर आना होता है.

प्रेगनेंसी के शुरुआती लक्षण 2 महीने के

दूसरे महीने आते-आते लक्षण ओर बढ़ जाते हैं, जैसे कि इस दौरान थकान, पेट में खींचाव और मॉर्निंग सिकनेस (morning sickness) महसूस होती है.कई महिलाओं को सुबह उठते ही उल्टी आ जाती है. इतना ही नहीं खाना देखकर मन खराब होने लग जाता है. इसलिए ये लक्षण देखने पर समझ लें की आप प्रेंग्रेंट हैं और समय रहते डॉक्टर से जांच करवा लें.

प्रेगनेंसी के शुरुआती लक्षण 3 महीने के

तीसरा महीना शुरू होने पर कमर में दर्द होने लगती है. पेट में दर्द और काफी कुछ महसूस होता है. इसके साथ ही उल्टी की समझा बढ़ने लगती है. हालांकि कई महिलाओं को प्रेग्नेंट होने पर पता नहीं चलता है. केवल पीरियड्स न होने का ही लक्षण दिखता है.

जब भी आपको पता चले कि आप प्रेग्रेंट हैं तो अपना जांच जरूर करवाएं और डॉक्टर द्वारा बताई गई दवाई और सलाह का पालन भी करें.

 

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक